(1) निम्न में से कौन रेडियो-सक्रिय पदार्थों के द्वारा अपने क्षय के दौरान उत्सर्जित नहीं हो सकता है ?
- न्यूट्रिनो
- प्रोटॉन
- इलेक्ट्रॉन
- हीलियम नाभिक
(2) निम्न विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है?
- अवरक्त किरणें
- दृश्य प्रकाश किरणें
- गामा-किरणें
- रेडियो तरंगें
(3) किसी परमाणु का नाभिक (Nucleus) बना होता है?
- प्रोटॉन से
- प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
- अल्फा-कण से
- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
(4) नाभिकीय रिएक्टरों में, नियंत्रक छड़ किसकी बनी होती है ?
- कैडमियम
- ग्रेफाइट
- क्रिप्टॉन
- प्लूटोनियम
(5) निम्नलिखित में किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?
- परमाणु
- धन-आयन
- नाभिक
- प्रोटॉन
(6) सूर्य की ऊर्जा का कारण है?
- नाभिकीय विखंडन
- नाभिकीय संलयन
- गैसों का जलना
- ऊपर में कोई नहीं
(7) विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है?
- इलेक्ट्रॉन
- प्रोटॉन
- न्यूट्रॉन
- 4-कण
(8) एक अल्फा कण बना होता है?
- एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
- दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से
- दो प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
- केवल एक प्रोटॉन से
(9) तारे के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश ऊर्जा किसके कारण होती है ?
- नाभिकों के टूटने के
- नाभिकों के जुड़ने के
- नाभिकों के जलने के
- सौर प्रकाश के परावर्तन के
(10) परमाणु क्रमांक है?
- नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
- α-कणों की संख्या
- नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
- इनमें से कोई नहीं