Join Telegram Join Now

कक्षा 12 भौतिक विज्ञान (अध्याय 15: संचार व्यवस्था)

(1) किसी माध्यम में संचरण के समय सिग्नल की सामर्थ्य की हानि है –

  • अभिग्रहण (Reception)
  • अवशोषण
  • प्रेषण
  • क्षीणन
उत्तर देखे
अवशोषण

(2) संचार व्यवस्था के आवश्यक तत्व हैं ?

  • प्रेपित्र एवं अभिग्राही
  • अभिग्राही एवं संचार चैनल
  • प्रेषित्र एवं संचार चैनल
  • प्रेषित्र, संचार चैनल एवं अभिग्राही
उत्तर देखे
प्रेषित्र, संचार चैनल एवं अभिग्राही

(3) वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कारक कौन था ?

  • जे.सी.आर. लिकलाइडर
  • टिम-वर्नर्स-ली
  • अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
  • सेमुअल एफ. बी. मोर्स
उत्तर देखे
टिम-वर्नर्स-ली

(4) ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण –

  • होल
  • इलेक्ट्रॉन
  • होल एवं इलेक्ट्रॉन
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
होल एवं इलेक्ट्रॉन

(5) विद्युत परिपथ का प्रयोग करके किसी सिग्नल की बढ़ती हुई सामर्थ्य की विधि को कहते हैं?

  • प्रवर्धन
  • मॉडुलन
  • डिमॉडुलन
  • प्रेषण
उत्तर देखे
प्रवर्धन

(6) ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध –

  • बढ़ता है
  • घटता है
  • कभी बढ़ता है और कभी घटता है
  • अपरिवर्तित होता है
उत्तर देखे
घटता है

(7) निम्न में से कौन-सा संचार के प्रसारण विधा का उदाहरण है ?

  • रेडियो
  • टेलीविजन
  • मोबाइल
  • (a) एवं (b) दोनों
उत्तर देखे
रेडियो आवृत्ति से अधिक

(8) वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं?

  • सौर सेल
  • शुष्क सेल
  • संचायक सेल
  • बटन सेल
उत्तर देखे
सौर सेल

(9) मॉडेम ऐक ऐसी युक्ति है जो सम्पन्न करती है –

  • मॉडुलन
  • डिमॉडुलन
  • दिष्टीकरण
  • मॉडुलन एवं डिमॉडुलन
उत्तर देखे
मॉडुलन एवं डिमॉडुलन

(10) P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक –

  • विद्युतीय उदासीन
  • विद्युतीय धनात्मक
  • विद्युतीय ऋणात्मक
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
विद्युतीय उदासीन

Leave a Comment