10th Me Top Kaise Kare – बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें: इस पोस्ट में हमने बताया है की 10th में टॉप करने का तरीका, हर स्टूडेंट्स चाहता है की बोर्ड एग्जाम टॉप करूँ। लेकिन बहुत काम ही स्टूडेंट्स एग्जाम में टॉप कर पाते है। जो स्टूडेंट्स एग्जाम में टॉप नहीं कर पाते है वे क्यों टॉप नहीं कर पाते है लेकिन जो स्टूडेंट्स एग्जाम में टॉप कर जाते है वे कैसे टॉप करते है ? यह सारी जानकारी इस पोस्ट में बताए गए है।
10th Me Top Kaise Kare
अगर आप सच्चे मन ओर दिल से सोच लिया है की मुझे 10th में टॉप करना है तो आप जरूर कर सकते है ,आप जब 10th में टॉप करना है ये बात थान लो तो आप को कोई भी नहीं रोक पायेगा टॉप करने से बोर्ड एग्जाम में, या कोई भी काम करना चाहते हो तो अगर आप थान लो की ये काम करना है तो करना है तो आप को उस काम में सक्सेस होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
अगर आप 10th या कोई भी परीक्षा में टॉप करना चाहते हो तो आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा ,कोई भी काम में सक्सेस होने चाहते हो तो आपको उस काम को को पूरा फोकस के साथ करना पड़ेगा।
समझने की सकती को बढ़ाओ ,टॉप करना है तो समझ के पढाई करो , रट कर पढाई करने कुछ नहीं होगा अच्छा है की समझ के पढाई करो।
जरुरी नहीं है की टॉप करने के लिए आपको पुरे 8 घंटे पढ़ाई करना है। भले ही आप 2 घंटे ही पढ़ाई करो, लेकिन ये 2 घंटे में आपका पूरा फोकस पढ़ाई पर होना चाहिए।
परीक्षा में टॉप करने के लिए सबसे पहले अपने पढाई के लिए एक time table बनाओ ओर उस time table के हिसाब से रेगुलर पढाई करो।
सभी subject को chapter wish पढाई करनी चाहिए इससे अच्छी तरह से याद भी होगा ओर समझ भी जाओगे, इसीलिए सभी subject की chapter wise पढाई करो।
मैन – मैन पॉइंट को हमेशा पेंसिल से under line करें और उसे दिन में एक बार जरूर पढ़े।
सुबह में पढाई करने की आदत डाल लो क्योंकि की सुबह में पढाई करने से जल्दी याद होता है, ओर जल्दी समझ में भी आएगा।
पढाई करते समय बीच – बीच में 15 min का ब्रेक लो और फ्रेस हो जाओ, फ्रेस होने के लिए आप चाहे तो अच्छे गाना या अच्छी बातें सुन सकते हो।
हमेशा अपने दिमाग में positive think को बनाए रखे इससे आपको बहुत फायदा होगा की आप एक तो नर्भस नहीं होंगे ओर दूसरी आप अपने लक्ष्य (goal) के प्रति ज्यादा ध्यान रहेगा।
स्टूडेंट्स की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है की “अरे छोड़ो कल कर लेंगे” टॉप करना है तो यह वाक्य भूल जाओ।
निष्कर्ष
ऊपर दिए गए टिप्स को अगर आप अच्छे से फॉलो करेंगे तो, आप जरूर टॉप कर सकते हो, 10th में क्या हरेक परीक्षा में टॉप कर जाओगे ये गारंटी है , अगर आप कोई भी काम में सक्सेस होना चाहते हो या कोई भी गोल को अचीव करना चाहते हो तो आप को कड़ी मेहनत करना पड़ेगा उस काम को पूरा करने के लिए ओर बहुत अभ्यास भी करना पड़ेगा तब ही आप सक्सेस हो सकते है।
इन्हें भी पढ़े :-
- पॉलिटेक्निक क्या है?
- 10th के बाद क्या करें?
- ITI क्या है? पुरी जानकारी
- पढ़ा हुआ हमेशा याद कैसे रखें
- पढ़ते समय नींद से कैसे बचें
Sir Ji Bahut hi badhiya post