Class 9th Math Objective Question in Hindi: कक्षा 9वीं गणित ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर हिंदी में, MCQ Questions for class 9 Math in Hindi, ये कक्षा 9वीं गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर यहां पर दिए गए हैं जो की अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं अगर आप भी 9th Class Maths Objective Questions Pdf in Hindi ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों पर आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
9th Math Objective Question in Hindi
हम कक्षा 9वीं गणित ऑब्जेक्टिव प्रदान करते हैं ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें। यह कक्षा 9 वीं गणित ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर NCERT पैटर्न पर आधारित है। यह न केवल छात्रों को महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने में मदद करेगा। परीक्षा से पहले छात्र कक्षा 9वीं गणित ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर डाउनलोड कर सकते हैं और सीमित समय में उन्हें अध्याय-वार हल कर सकते हैं ताकि यह जान सकें कि वे कितनी अच्छी तरह तैयार हैं।
Class 9th Math Objective Question in Hindi
1. निम्नांकित में से कौन परिमेय संख्या है –
- 1/2
- 3/√2
- √2
- √11
2. 3x² – x – 4 का गुणनखंड होगा –
- (x + 1) (3x − 4)
- (x – 1) (3x + 4)
- (x + 1) (3x + 4)
- (x – 1) (3x − 4)
3. (3 + √3) × (3 − √3) बराबर हैं –
- 3
- 6
- 9
- 12
4. बहुपद x² − 2x के शून्यक हैं –
- (1, 0)
- (0, -2)
- (2, 0)
- (-2, 0)
5. x – अक्ष से किसी बिंदु की दूरी को कहते हैं –
- कोटि
- भुज
- चतुर्थांश
- इनमें से कोई नहीं
6. प्रथम पांच प्राकृतिक संख्याओं का माध्य होगा –
- 2
- 3
- 4
- 5
7. बहुपद 5x³ + 4x² + 7x का घात है –
- 1
- 2
- 3
- 4
8. p (x) = x – 5 के शून्यक है –
- 1
- 5
- – 1
- – 5
9. x + y = 4 का हल है –
- x = 1, y = 3
- x = 4, y = 1
- x = 0, y = 0
- x = 1, y = 4
10. दो चर वाले रैखिक समीकरण के हल होते हैं –
- एक
- दो
- अनंत
- इनमें से कोई नहीं
11. एक समबाहु त्रिभुज का आधार 8 सेंटीमीटर है और बराबर भुजाओं में से एक भुजा 5 सेंटीमीटर है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल है?
- 10 cm²
- 12 cm²
- 20 cm²
- 6 cm²
12. एक त्रिभुज की भुजाएं 122 m, 22 m और 120 m है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल है?
- 1220 m²
- 1302 m²
- 1320 m²
- 1330 m²
13. एक चतुर्भुज के कोण 3:5:9:13 के अनुपात में है इसका सबसे छोटा कोण है?
- 36°
- 60°
- 108°
- 156°
14. निम्न 2,3,4,5,0,1,3,3,4,3 आंकड़ों का माध्य है –
- 25
- 2.8
- 28
- 2.5
15. y – अक्ष पर एक बिंदु के निर्देशांक होते हैं-
- (y, 0)
- (o, y)
- (x, 0)
- (o, x)
16. निम्न में से कौन समीकरण (x = 4y) का हल है –
- x = 1, y = 4
- x = 4, y = 1
- x = 1, y = 2
- x = 2, y = 1
17. इनमें से कौन दो चर वाले रैखिक समीकरण है –
- 2x = 3
- x = 3y
- x = 3
- x = 2
18. निम्नांकित में से कौन द्विघात बहुपद है?
- x – x³
- 1 – x
- y + y² + 4
- 3t
19. आंकड़ों के अधिकतम और न्यूनतम मानों के अंतर को क्या कहा जाता है
- बारंबारता
- ऊपरी सीमा
- निम्न सीमा
- परिसर
20. समकोण त्रिभुज में सबसे लंबी भुजा होती है?
- लंब
- कर्ण
- आधार
- इनमें से कोई नहीं
21. इनमें से कोई नहीं चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के प्रत्येक युग्म का योगफल –
- 90 °
- 180 °
- 270 °
- 360 °
22. किसी त्रिभुज के तीनों भुजाओं को बढ़ाया जाए तो इस प्रकार बने सभी बहिष्ठ कोणों का योग –
- 180 °
- 360 °
- 720 °
- 1440 °
23. ऊँचाई 14cm वाले एक लम्ब बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 88cm है । बेलन के आधार का त्रिज्या का मान –
- 1 cm
- 2 cm
- 3 cm
- 4 cm
24. ∆ABC एक समकोण त्रिभुज है जिसमें ∠A = 90 ” और AB = AC है , तो ∠B का मान –
- 60 °
- 45 °
- 30 °
- 90 °
25. 180 ° से अधिक लेकिन 360 ° से कम माप वाले कोण को क्या कहते हैं ?
- ऋजु कोण
- प्रतिवर्ती कोण
- संपूरक कोण
- अधिक कोण
Class 9 Science Objective Question in Hindi |
Class 9 Math Objective Question in Hindi |
Class 9 Social Science Objective Question in Hindi |
इस पोस्ट में Class 9th Math Objective Question in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं और यह सभी प्रशन उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर जरुर करें।
Thanks for you
welcome
Farman
Good question
Thanks.
Thanks for questions
Send me another set
Kiya MCQ me yehi aaye gy