Join Telegram Join Now

Class 9th Social Science Objective Question in Hindi

Class 9th Social Science Objective Question in Hindi: कक्षा 9 वीं सामाजिक विज्ञान से जुड़ी जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर , Mcq question for Class 9th और 9th quiz in और भी बहुत सारी जानकारी हमने इससे पहले इस वेबसाइट में दी है और आज इस पोस्ट में हम आपको 9th Class Ka Objective Question, 9th MCQ question के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं 9 वीं सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर यहां पर दिए गए हैं यह प्रश्न बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाते हैं अगर आप भी 9th class social science objective questions & Answer in hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये है।

Class 9th Social Science Objective Question in Hindi

यह कक्षा 9 वीं सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर NCERT पैटर्न पर आधारित है। NCERT Class 9 Social Science Objective Question in Hindi | NCERT 9th class Social Science MCQ pdf free download | class 9 Social Science vvi Important Question | MCQ questions for class 9 Social Science with answers pdf | 9th class Social Science Quiz in Hindi.

9th Class Ka Objective Question

इतिहास

1. 1774 ई० में फ्रांस की राजगद्दी पर कौन आसीन हुआ ?

  • लुई प्रथम
  • लुई दशम
  • लुई XVI
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
लुई XVI

2. किस वर्ष नेपोलियन फ्रांस का सम्राट बना ?

  • 1810 ई०
  • 1774 ई० 
  • 1804 ई० 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
1804 ई०

3. मार्फा वासीलेवा थी

  • बहादुर महिला कारीगर
  • एक अनपढ़ किसान
  • एक जादूगर 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
बहादुर महिला कारीगर

4. जर्मन मुद्रा को क्या कहा जाता है ? 

  • लिब्रे
  • फ्रैंक 
  • मार्क
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
मार्क

5. भारतीय वन्य कानून कब पारित हुआ ?

  • 1860 ई० 
  • 1865 ई० 
  • 1855 ई०
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
1865 ई०

6. ऊँचे पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित चारागाह को कहा जाता है 

  • बुग्याल
  • सवाना
  • पम्पास
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
बुग्याल

7. पहली कृषि क्रांति सबसे पहले किस देश में शुरू हुई ?

  • फ्रांस
  • इंग्लैंड
  • जर्मनी 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
इंग्लैंड

8. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी निश्चित की गयी है ? 

  • 24 गज ,
  • 20 गज , 
  • 22 गज , 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
22 गज ,

9. सौ कुलॉत का शाब्दिक अर्थ था

  • बिना घुटन्ने वाले 
  • बिना रिबन वाले 
  • बिना कसाकट वाले 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
बिना घुटन्ने वाले

10. वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज क्या है ? 

  • भारतीय शेयर बाजार 
  • अमेरिकी शेयर बाजार 
  • जापानी शेयर बाजार 
  • इनमें कोई नहीं ।
उत्तर देखे
अमेरिकी शेयर बाजार

भूगोल

1. उत्तरांचल , उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश को छूती हैं ?

  • चीन
  • भूटान
  • नेपाल
  • म्यांमार 
उत्तर देखे
नेपाल

2. गोवा के दक्षिण में स्थित पश्चिम तटीय पट्टी –

  • कोरोमंडल 
  • कन्नड 
  • कोंकण 
  • उत्तरी सरकार
उत्तर देखे
कोंकण

3. नर्मदा नदी का उदगम कहाँ से है ? 

  • सतपुड़ा 
  • अमरकंटक 
  • ब्रह्मागिरी 
  • पश्चिमी घाट के ढाल
उत्तर देखे
अमरकंटक

4. निम्नांकित में से कौन – सा कारण भारत के उत्तर – पश्चिम भाग में शीतऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है –

  • चक्रवातीय अवदाब 
  • पश्चिमी विक्षोभ 
  • मानसून की वापसी 
  • दक्षिण – पश्चिम मानसून
उत्तर देखे
पश्चिमी विक्षोभ

5. सिनकोना के वृक्ष कितनी वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं ? 

  • 100 से०मी०
  • 70 से०मी० 
  • 50 से०मी० 
  • 50 से०मी० से कम वर्षा
उत्तर देखे
100 से०मी०

6. जनसंख्या में बच्चों का एक बहुत बड़ा अनुपात निम्नांकित में से किसका परिणाम है –

  • उच्च जन्म दर 
  • उच्च मृत्यु दर 
  • उच्च जीवन दर 
  • अधिक विवाहित जोड़े
उत्तर देखे
उच्च जन्म दर

7. भारत देश किस गोलार्द्ध में स्थित है ? 

  • उत्तरी गोलार्द्ध 
  • दक्षिणी गोलार्द्ध 
  • उत्तरी गोलार्द्ध और दक्षिणी गोलार्द्ध
  • दोनों इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
उत्तरी गोलार्द्ध

8. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर स्थित एक ज्वालामुखी द्वीप का नाम क्या है ? 

  • लक्षद्वीप 
  • बैरनद्वीप 
  • मालदीव 
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
बैरनद्वीप

9. ” लू ‘ शब्द का क्या अर्थ है ?

  • ठण्डी हवा
  • गर्म हवा 
  • बर्फीली हवा
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
गर्म हवा

10. नदी या धारा जो बड़ी नदी या झील में जाकर मिलती है । कहलाती है –

  • वितरिकाएँ 
  • सहायक नदियाँ 
  • वितरिकाएँ और सहायक नदियाँ दोनों 
  • इनमें कोई नहीं
उत्तर देखे
सहायक नदियाँ
CLASS
OBJECTIVE QUESTION
Class 9th
Class 9th
Class 9th
Social Science

इस पोस्ट में आपको कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान से जुड़ी जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर और 9th Class Objective Question in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं और यह सभी प्रशन उत्तर एक टेस्ट के रूप में आप को दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर जरुर करें। 

8 thoughts on “Class 9th Social Science Objective Question in Hindi”

Leave a Comment