Join Telegram Join Now

Class 12th Chemistry Objective Question and Answer in Hindi PDF

Class 12th Chemistry objective question and answer in Hindi

Class 12th Chemistry objective questions and answers in Hindi: रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2022, Class 12th Chemistry MCQ Question in Hindi the given questions follow the NCERT Pattern.

NCERET 12th chemistry objective questions and answers in Hindi | 12th chemistry objective questions and answers pdf | chemistry 12th objective answer | chemistry 12th objective | 12th physics objective questions and answers in Hindi.

12 वीं रसायन विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर हिंदी में  | 12 वीं केमिस्ट्री वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर पीडीएफ | रसायन विज्ञान 12 वीं वस्तुनिष्ठ उत्तर | रसायन विज्ञान 12 वीं उद्देश्य | 12 वीं भौतिकी के वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर हिंदी में | बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान उद्देश्य प्रश्न 2022.

12th Chemistry MCQ Questions in Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है?

  • हीरा
  • ग्रेफाइट
  • कांच
  • साधारण नमक
उत्तर देखे
कांच

2. अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में जाना जाता है –

  • वास्तविक ठोस
  • झूठा ठोस
  • पॉली क्रिस्टलीय ठोस
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
झूठा ठोस

3. क्रिस्टलीय ठोस के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

  • वे निश्चित ताप पर पिघलते हैं
  • वे विषमदैशिक होते हैं
  • वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं
  • वे वास्तविक ठोस कहलाते हैं
उत्तर देखे
वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं

4. इनमें से कौन सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है?

  • विभिन्न दिशाओं में समान गुण
  • सुस्पष्ट द्रवणांक
  • निश्चित ज्यामितीय आकार
  • उच्च अन्तराण्विक बल
उत्तर देखे
विभिन्न दिशाओं में समान गुण

5. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होती है?

  • 4
  • 7
  • 14
  • 8
उत्तर देखे
7

6. NaCl क्रिस्टल की संरचना होती है?

  • पिण्ड केंद्रित
  • फलक केंद्रित
  • चतुष्कोणीय
  • सरल घनाकार
उत्तर देखे
फलक केंद्रित

7. घनाकार संरचना में पिण्ड केंद्रित परमाणु की समन्वयन संख्या होती है?

  • 4
  • 8
  • 9
  • 12
उत्तर देखे
8

8. किस रवा में बिंदु डिफेक्ट उसके घनत्व को घटा देता है तो उसे कहते हैं

  • स्कोटी डिफेक्ट
  • फ्रेन्कल डिफेक्ट
  • दोनों (A) एवं (B)
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
स्कोटी डिफेक्ट

9. निम्न में से कौन एक अवरोधक है?

  • ग्रेफाइट
  • एलुमिनियम
  • डायमंड
  • सिलिकॉन
उत्तर देखे
डायमंड

10. ग्रेफाइट का संरचना क्या है?

  • टेट्राहेड्रेल
  • ऑक्टाहेड्रेल
  • हेक्सागोनल
  • क्युबिक
उत्तर देखे
हेक्सागोनल

11. क्रिस्टल जालक में प्रति परमाणु अष्टफलक रिक्तिकाओं की संख्या होती है?

  • 1
  • 2
  • 4
  • 8
उत्तर देखे
2

12. सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है

  • 11.2 लीटर
  • 22.4 लीटर
  • 10.2 लीटर
  • 22.8 लीटर
उत्तर देखे
22.4 लीटर

13. मोलरता के व्यक्त किया जाता है

  • ग्राम/लीटर
  • लीटर/ मोल
  • मोल/ लीटर
  • मोल/1000
उत्तर देखे
मोल/ लीटर

14. निम्न में से किस 0.1M विलियन का हिमांक न्यूनतम होगा?

  • पोटेशियम सल्फेट
  • सोडियम क्लोराइड
  • यूरिया
  • ग्लुकोज
उत्तर देखे
पोटेशियम सल्फेट

15. किसका क्वथनांक 1 वायुमंडल दाब पर सबसे उच्च होता है?

  • 0.1M NaCl
  • 0.1M सुक्रोज
  • 0.1M BaCl2
  • 0.1M ग्लूकोज
उत्तर देखे
0.1M BaCl2

16. वाष्प घनत्व का आपेक्षिक अवनमन समानुपाती होता है

  • घुल्य के माल प्रभाज
  • घोलक के मोल प्रभाज
  • घोलक के मोललता
  • घोल के नॉमलिटी
उत्तर देखे
घुल्य के माल प्रभाज

17. निम्नलिखित में कौन सा अणुसंख्या गुणधर्म नहीं है?

  • हिमांक का अवनमन
  • प्रकाशीय क्रियाशीलता
  • क्वथनांक का उन्नयन
  • वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन
उत्तर देखे
प्रकाशीय क्रियाशीलता

18. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है –

  • कोक
  • हीरा
  • ग्रेफाइट
  • चारकोल
उत्तर देखे
ग्रेफाइट

19. विद्युत अपघटन का उपयोग होता है –

  • विद्युत शोधन में
  • विद्युत लेपन में
  • (A) तथा (B) दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
(A) तथा (B) दोनों

20. विद्युत अपघट्य का उदाहरण है –

  • चीनी
  • सोडियम एसीटेट
  • यूरिया
  • बेंजीन
उत्तर देखे
सोडियम एसीटेट

21. इनमें से कौन विद्युत का सुचालक नहीं है?

  • द्रवित NaCl
  • द्रवित NaCl
  • घोल
  • कॉपर
उत्तर देखे
द्रवित NaCl

22. निम्न में से कौन-सा हैलोजन अम्ल सबसे प्रबल अपचायक होता है –

  • HCl
  • HBr
  • HI
  • HF
उत्तर देखे
HI

23. जंग लगने से बचने के लिए कौन धातु ऑक्साइड का बचाव सतह बनाता है?

  • Cu
  • Ag
  • Au
  • Al
उत्तर देखे
Al

24. द्रवित सोडियम क्लोराइड के विद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है-

  • क्लोरीन
  • सोडियम
  • सोडियम अमलगम
  • हाइड्रोजन
उत्तर देखे
सोडियम

25. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है-

  • धनायन के परमाणु संख्या से
  • विद्युत अपघटन के समतुल्य भार से
  • ऋणायन के परमाणु संख्या से
  • धनायन के वेग से
उत्तर देखे
विद्युत अपघटन के समतुल्य भार से

26. निम्न में कौन लायोफिलिक कोलाइड है?

  • दूध
  • गोंद
  • कुहासा
  • रक्त
उत्तर देखे
गोंद

27. कौन सी पृष्ठीय परिघटना नहीं है

  • समांगी उत्प्रेरण
  • ठोसों का मिलना
  • जंग लगना
  • वैद्युत अपघटन अभिक्रिया
उत्तर देखे
वैद्युत अपघटन अभिक्रिया

28. इनमें से कौन कोलॉयड घोल नहीं है-

  • धूऑ
  • इंक
  • खून
  • वायु
उत्तर देखे
वायु

29. भौतिक अधिशोषण की दर किसके द्वारा बढ़ता है?

  • तापक्रम घटाकर
  • तापक्रम बढ़ाकर
  • दाब घटा कर
  • सतह क्षेत्रफल घटाकर
उत्तर देखे
तापक्रम घटाकर

30. प्रतिरक्षी सॉल होते हैं-

  • विलायक स्नेही
  • विलायक रोधी
  • (A) तथा (B) दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
विलायक स्नेही

31. जल में साबुन के कोलाइडी कारण होते हैं-

  • ऋणावेशित
  • अनावेशित
  • धनावेशित
  • ऋणावेशित एवं धनावेशित दोनों
उत्तर देखे
ऋणावेशित

32. कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलाइडल सिस्टम का उदाहरण है –

  • गैस का द्रव में विलियन
  • द्रव का गैस में विलियन
  • ठोस का द्रव में विलियन
  • द्रव का द्रव में विलियन
उत्तर देखे
द्रव का गैस में विलियन

33. थाइमीन है

  • 5-मेथिलयूरेसिल
  • 4-मेथिलयूरेसिल
  • 3-मेथिलयूरेसिल
  • 1-मेथिलयूरेसिल
उत्तर देखे
3-मेथिलयूरेसिल

34. एंजाइम जो मोनो सैकराइड से अल्कोहल बनाने में सहायता करता है

  • लैक्टेज
  • डायस्टेज
  • एमाइलेज
  • जाइमेज
उत्तर देखे
जाइमेज

35. विटामिन-A कहलाता है-

  • एस्कॉर्बिक अम्ल
  • रेटिनॉल
  • कैल्सीफिरौल
  • टोकोफिरौल
उत्तर देखे
रेटिनॉल

36. विटामिन C है-

  • मलेक अम्ल
  • एस्कॉर्बिक अम्ल
  • पेरासिटामोल
  • लैक्टिक अम्ल
उत्तर देखे
एस्कॉर्बिक अम्ल

37. कार्बोहाइड्रेट का सामान्य सूत्र है

  • Cx(H2O)Y
  • Cx(H2)Y
  • COx(H2O)Y
  • CO2(H2O)Y
उत्तर देखे
Cx(H2O)Y

38. लैक्टिक अम्ल मैं काइरल कार्बन की संख्या है-

  • 4
  • 5
  • 1
  • 3
उत्तर देखे
1

39. स्टार्च की मोनोमेरिक इकाई है

  • ग्लूकोज
  • फ्रक्टोज
  • दोनों
  • मेन्नोज
उत्तर देखे
ग्लूकोज

40. ग्लूकोज की वलय संरचना में आईरल कार्बन परमाणुओं की संख्या है-

  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
उत्तर देखे
4

41. नायलॉन-6,6 है-

  • पॉलीएमाइड
  • पॉलीविनाइल
  • पॉलीस्टाइरीन
  • पॉलिस्टर
उत्तर देखे
पॉलीएमाइड

42. निम्न में से संघनन बहुलक है-

  • टेफ्लान
  • पॉलीस्टाइरीन
  • PVC
  • डेक्रॉन
उत्तर देखे
डेक्रॉन

43. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है-

  • बुटाडीन
  • एथीन
  • स्टाइरीन
  • आइसोप्रीन
उत्तर देखे
आइसोप्रीन

44. सलोल प्रयुक्त होता है-

  • रोगाणु रोधक
  • एंटीबायटिक
  • दर्दनाशक
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
रोगाणु रोधक

45. इनमें से किसके द्वारा आंख के लेंस का उत्पादन किया जाता है-

  • PVC
  • टेफलोन
  • बुना-S
  • PMMA
उत्तर देखे
PMMA

46. निम्न में कौन सी दवा बुखार को कम करता है

  • एनाल्जेसिक
  • एंटीबायोटिक
  • एंटीपाइरेटिक
  • ट्रैक्वीलाइजर
उत्तर देखे
एंटीपाइरेटिक

47. पेंसिलीन है

  • हार्मोन
  • दर्द निवारक
  • एंटीबायोटिक
  • एंटीबॉडी
उत्तर देखे
एंटीबायोटिक

48. एस्प्रिन है एक

  • एंटीबायोटिक
  • ज्वरनाशक
  • एंटीसेप्टिक
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
ज्वरनाशक

49. आरसेनिक औषधियों का मुख्यता किस के उपचार में उपयोग किया जाता है

  • पीलिया
  • तपेदिक
  • गनेरिया
  • हैजा
उत्तर देखे
गनेरिया

50. डेटॉल में है

  • क्रिसॉल-इंथेनॉल
  • जायलिनियोल+टरपिनियोल
  • क्लरो जायलिनियोल+ टरपिनीयोल
  • उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर देखे
क्लोरो जायलिनियोल+ टरपिनीयोल

👉 12th Chemistry Objective Question And Answers in Hindi – PDF Download

आशा करते हैं कि आज के लेख में जो हमने आपको बताया है NCERT 12th Chemistry Objective Questions And Answers in Hindi PDF Download अगर आपको इन नोट्स से कुछ हेल्प या पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के शेयर कीजिए धन्यवाद।

▼ Important Links ▼
☞ Class 12th Physics Objective Questions in Hindi
☞ Class 12th Biology Objective Questions in Hindi

22 thoughts on “Class 12th Chemistry Objective Question and Answer in Hindi PDF”

Leave a Comment