(1) प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखत है –
- जूल ऊष्मन
- पेल्टियर ऊष्मन
- टॉमसन प्रभाव
- इनमें से कोई नहीं
(2) प्रतिघात का मात्रक होता है –
- ओम
- फैराडे
- एम्पेयर
- म्हो
(3) किसी LCR परिपथ में ऊर्जा का क्षय होता है?
- प्रेरक में
- प्रतिरोधक में
- धारित्र में
- इनमें से कोई नहीं
(4) निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है?
- DC
- AC
- DC तथा AC दोनों
- (इनमें से कोई नहीं
(5) तप्त-तार आमीटर मापता है, प्रत्यावर्ती धारा का –
- उच्चतम मान
- औसत मान
- मूल औसत वर्ग धारा
- इनमें से कोई नहीं
(6) L-C परिपथ को कहा जाता है?
- दोलनी परिपथ
- अनुगामी परिपथ
- शैथिल्य परिपथ
- इनमें से कोई नहीं
(7) भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है –
- 50 हर्ट्स
- 60 हर्ट्ज
- 100 हर्ट्स
- 220 हर्ट्स
(8) चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है –
- कोणीय संवेग संरक्षण
- स्वप्रेरण
- अन्योन्य प्रेरण
- संवेग संरक्षण
(9) प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है?
- हेनरी
- ओम
- टेसला
- इनमें से कोई नहीं
(10) युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं?
- प्रतिरोध
- अपचायी ट्रांसफॉर्मर
- उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
- ट्रांसफॉर्मर
Nice
Thanks!