ITI Electrician MCQ Online Test in Hindi: Electrical objective question and answer in Hindi pdf, ITI Electrician Question Answer In Hindi, Electrician Quiz in Hindi | ITI electrician objective type questions answers in Hindi.
ITI Electrician Mock Test In Hindi: आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ऑनलाइन टेस्ट | आईटीआई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी इलेक्ट्रीशियन | आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी | आईटीआई इलेक्ट्रीशियन MCQ हिंदी में।
ITI Electrician MCQ Online Test in Hindi
1. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं?
- ट्रांसमीटर
- ट्रांसफार्मर
- रेक्टिफायर
- इनवर्टर
2. अधिकतम दक्षता वाला इंजन होता है?
- भाप इंजन
- कर्नो इंजन
- ऑटो इंजन
- डीजल इंजन
3. सॉफ्ट को बॉडी में कहां स्थापित किया जाता है?
- कम्यूटेटर में
- एंड प्लेट
- बेड प्लेट
- बियरिंग में
4. इंटरपोल का कार्य है।
- कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम करना
- मोटर की स्पीड बढ़ाना
- आर्मेचर में धारा को DC में कन्वर्ट करना
- काउंटर EMF कम करना
5. निम्न में से कौनसी विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है?
- प्रत्यावर्ती जनित्र
- ट्रांसफार्मर
- विद्युत मोटर
- दिस्ट जनित्र
6. शंट वाइंडिंग बनाई जाती है?
- पतले तार , कमटर्न द्वारा
- पतले तार , अधिकटर्न द्वारा
- मोटे तार , अधिक टर्न द्वारा
- मोटे तार , कम टर्न द्वारा
7. करंट की उपस्थिति का ज्ञान होता है?
- उत्पन्न प्रभाव से
- विद्युत झटके से
- चटकने की ध्वनि से
- चमकने से
8. करंट प्रभाव स्थापित करने के लिए न्यूनतम आवश्यकता है?
- वोल्टेज स्रोत , स्विच एवं रेसिस्टर
- वोल्टेज स्रोत , चालक , अचालक तथा एमीटर
- वोल्टेज स्रोत , स्विच एवं फ्यूज
- वोल्टेज स्रोत एवं चालक
9. मोटर वाइंडिंग में उपयोग होने वाली टेप होती है?
- एम्पायर टेप
- काटन टेप
- फाइबरग्लास टेप
- सभी
10. वाइंडिंग एलिमेंट को कहते हैं?
- स्लाट
- क्रोड
- इंसुलेशन
- क्वाइल
11. D.C. मोटर मे Back E.M.F. उत्पन्डन होता हे –
- Field winding मे
- Armature winding मे
- Series winding मे
- उप्रोक्त मे से कोई नही
12. छोटी D.C. Motor की योक बनी होती हे –
- कास्ट आयरन
- कास्ट स्टील
- उपरोक्त दोनो
- उपरोक्त मेसेकोई नही
13. Separately Excited जनित्र में फील्ड winding उत्तेजित होती है?
- A.c. Supply से
- Three-phase Supply से
- Exeter से
- उपरोक्त सभी
14. सोल्डरिंग आयरन की बिट किस धातु की होती है –
- तांबा
- नाइक्रोम
- कार्बन
- यूरेका
15. इनमें से कौन सा एक डायोड है –
- MN
- OP
- PN
- DP
16. MCB का पूरा नाम –
मिडिल सर्किट ब्रेकर
मेन सर्किट ब्रेकर
मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
मेनलाइन करंट ब्रेकर
17. वोल्टेज रेगुलेशन में उपयोग –
- जेनर डायोड
- विभान्तर
- फ्यूज
- रिले
18. बैट्री का आपेक्षिक घनत्व किससे नापा जाता है –
- मल्टीमीटर
- हाइड्रोमीटर
- लैक्टोमीटर
- वायरगेज
19. एक जेट इंजन के सिद्धांत पर काम करता है:
- ऊर्जा की संरक्षण
- गति का के संरक्षण
- जन के संरक्षण
- तापमान संरक्षण
20. सोल्डरिंग आयरन का एलीमेन्ट होता है –
- तांबा
- जस्ता
- यूरेका
- नाइक्रोम
▼ इन्हें भी पढ़े ▼ | |
☞ ITI Fitter Online Test in Hindi | |
☞ ITI Fitter Tools Name in Hindi | |
☞ Polytechnic Exam Online Test |
l ectrician objective question quiz
Hiii
very nice information
Thanks
My name is Mahesh Kumar gram post bajitpur karnal jila samastipur Thana tajpur anchal state Bihar mobile number 81 0 2666752 college name mithilanchal gaurav ITI technical college shahpur patori state Bihar NCVT
बहुत अच्छे ट्यूशन है आप 2 ईयर के मॉस टेस्ट ऑनलाइन पेपर भेजें इससे भी हार्ड ट्यूशन होनी चाहिए तो पढ़ने में मजा आएगा
Nice
Very good
Electriceyan
Bahut achha jankari
ITI ke question electricity theory ke question