JAC 10th Science Important Question 2023: यह विज्ञान नोट्स कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए बनाये गएँ हैं। JAC Class 10th Science Important Questions 2023 झारखण्ड बोर्ड परीक्षा के लिए बनाये गए हैं। Class 10th Science Important Questions यहाँ पर दिया गया है। जो झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिये बहुत महतवपूर्ण है।
JAC 10th Science Important Question 2023
यह विज्ञान नोट्स केवल रिवीजन के लिए बनाये गए हैं। यह नोट बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। आप इस Jharkhand Board Science Notes की मदद से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
भौतिक और रसायनिक विज्ञान
1. ( i ) प्रकाश की किरणें गमन करती है?
( क ) सीधी रेखा में
( ख ) टेदी रेखा में
( ग ) किसी भी दिशा में
( घ ) उपर्युक्त सभी
(ii) निर्वात में प्रकाश की चाल होती है ?
( क ) 3 x 10⁸ m/sec
( ख ) 3×10⁸ cm/sec
( ग ) 3×10⁸ km/sec
( घ ) 3×10⁸ mm/sec
(iii) 1 स्पष्ट देखने की न्यूनतम दूरी है ?
( क ) 25 मीटर
( ख ) 25 सेमी
( ग ) 25 इंच
( घ ) 100 सेमी
(iv) धारा मापने के यंत्र को कहते है?
( क ) ऐमीटर
( ख ) वोल्टमीटर
( ग ) थर्मामीटर
( घ ) मोनोमीटर
( v ) V/1का अनुपात कहलाता है ।
( क ) प्रतिरोध
( ख ) चालकता
( ग ) विभव
( घ ) विभांतर
2. ( i ) Feo2O3 , + 2Al → Al2O3 + 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है :
( क ) संयोजन अभिक्रिया
( ख ) वियोजन अभिक्रिया
( ग ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( घ ) विस्थापन अभिक्रिया
( ii ) सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है
( क ) ऐसीटिक अम्ल
( ख ) लैक्टिक अम्ल
( ग ) सिट्रिक अम्ल
( घ ) टीटरिक अम्ल
( iii ) साधारण नमक का सूत्र है :
( क ) Nacl
( ख ) HB
( ग ) Hel
( घ ) NaoH
( iv ) किसी विलयम का PH का मान 5 है वह क्या होगा ?
( क ) अम्ल
( ख ) क्षार
( ग ) लवण
( घ ) कोई नहीं
( v ) CaoCl2 यौगिक का प्रचलित नाम क्या है ?
( क ) विरंजक चूर्ण
( ख ) धोने का सोडा
( ग ) बेकिंग सोडा
( घ ) इनमें से कोई नहीं
3. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या R है तो उसकी फोकस दूरी f = ___ होगी?
4. आवेश का SI मात्रक ___ है?
5. एल्केन का सामान्य सूत्र ___ है?
6. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया को ___अभिक्रिया कहते हैं?
जीवविज्ञान
19. ( i ) मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है?
( क ) पोषण
( ख ) श्वसन
( ग ) उत्सर्जन
( घ ) परिवहन
( ii ) स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है :
( क ) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
( ख ) क्लोरोफिल
( ग ) सूर्य का प्रकाश
( घ ) उपरोक्त सभी
( iii ) पादप में जाइलम उत्तरदायी है :
( क ) जल का वहन
( ख ) भोजन का वहन
( ग ) अमीनो अम्ल का वहन
( घ ) ऑक्सीजन का वहन
( iv ) निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
( क ) अंडाशय
( ख ) गर्भाशय
( ग ) शुक्र वाहिका
( घ ) डिंब वाहिनी
( v ) उड़हुल किस प्रकार का पुष्प है ?
( क ) द्विलिंगी
( ख ) एक लिंगी
( ग ) दोनो
( घ ) इनमें से कोई नहीं
20. ___और ___जीवाश्म इंधन के उदाहरण हैं?
21. रक्त के कोई दो कार्य लिखें ?
>> Model paper End <<
JAC Board Important Question 2023
☞ विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र लिखिए।
उत्तर – CaOCl₂
☞ बिना बुझे हुए चूने का रासायनिक सूत्र लिखें ।
उत्तर – CaO
☞ मानव नेत्र के रंगीन भाग को क्या कहते हैं ?
उत्तर – आइरिस ।
☞ टमाटर और इमली में कौन – सा अम्ल उपस्थित रहता है ?
उत्तर – टमाटर – ऑक्सैलिक अम्ल , इमली – टार्टरिक अम्ल ।
☞ विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
उत्तर – विद्युत शक्ति द्वारा ।
☞ सीसा ( लेड ) एवं टिन की एक मिश्रधातु का नाम बताएँ ।
उत्तर – सोल्डर ।
☞ एक युक्ति का नाम बताएँ जो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना पर कार्य करती है ।
उत्तर – विद्युत जनित्र
☞ मैग्नीशियम की तरह रासायनिक अभिक्रियाशीलता दिखाने वाले दो तत्वों के नाम लिखें ।
उत्तर – कैल्सियम ( Ca ) एवं बेरिलियम ( Be )
☞ एक ऐसी अधातु का नाम बताएँ जो सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ।
उत्तर – ब्रोमीन ( Br )
☞ पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग कितना होना चाहिए ?
उत्तर – 15 km / h .
☞ आवर्त सारणी में हाइड्रोजन का स्थान किस वर्ग और किस आवर्त में है ?
उत्तर – वर्ग – 1, आवर्त – 1.
☞ किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी , सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया । वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
उत्तर – दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच ।
☞ एक प्राकृतिक सूचक नाम बताएँ ।
उत्तर – लिटमस या हल्दी ।
☞ अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है ?
उत्तर – निकट दृष्टि दोष ।
☞ सांधारण नमक का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें ।
उत्तर – रासायनिक नाम – सोडियम क्लोराइड । रासायनिक सूत्र – NaCl
☞ विद्युत परिपथ में ऐमीटर एवं वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
उत्तर – ऐमीटर – श्रेणीक्रम , वोल्ट मीटर – पार्श्वक्रम
☞ एक ऐसी अधातु का नाम लिखें जो चमकीला होता है ।
उत्तर – आयोडिन ।
☞ उस नियम का नाम लिखें जिससे किसी चालक में प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात की जाती है ?
उत्तर – फ्लेमिंग का दक्षिण हस्त नियम ।
☞ मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में कितने आवर्त और समूह थे ?
उत्तर – आवर्त – 6, समूह – 8.
☞ कठोर जल को मृदु बनाने में किस सोडियम योगिक का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट, धावन सोडा ( NaCO3 ) भी कहा जाता है।
Pdf download nahi ho rha hai ?pdf download kaise kare
Sir JAC board ke English PDF download nahi ho Raha hai….please help…..PDF download kaise kare
Good
Thanks
Thanks sir
sir kya jac board me 80% isi note se aate hai
Very good sir from v.v.i question of 10 clase
Good morning sir ji Bailogy ka answers show nahi ho raha hai Kripya bailogy ka answers check kare
Ek he answers show ho rahe he bailogy subject m
Nice