पढ़ा हुआ हमेशा याद कैसे रखें? | Padha Hua Yaad Kaise Rakhe: पढ़ा हुआ हमेशा याद कैसे रखें? सब का सवाल है? आज हम बहुत सारी बातें करेंगे जो आप करते हैं अपनी लाइफ में। इस पोस्ट को पुरा पढ़कर आपको यह महसूस होगा की आप वाकई बहुत सारी गलतियां कर रहे हैं।
पढ़ा हुआ हमेशा याद कैसे रखें? | Padha Hua Yaad Kaise Rakhe
दोस्तों मेरा सवाल है? आपसे कि जब दोस्त से गर्लफ्रेंड से फोन पर बातें हो रही होती हैं रात रात भर चल रही है तो बातों के बीच में कुछ ऐसी बातें आती है कि तुम्हें पता है आज क्या है वह कहती 16 तुम कहते हो नहीं 17 है आज वह कहती है नहीं 16 है तुम कहते घड़ी देखो 12:00 बज चुके होते हैं वह कहती है कितनी देर बात कुछ टाइम बाद सुबह हो जाती है तुम कहते हो देखो सुबह होने वाली है तुम कहते हो तुम्हें पता है हम कितनी देर से बात कर रहे हैं 7 घंटे 25 मिनट 42 सेकंड और अब 43 सेकंड हो गए भाई इतना कंसंट्रेशन इतनी यादें कि घंटा छोड़ो मिनट छोड़ो भाई सेकंड तक की बात याद होती है कि कितनी देर कितनी मिनट किस टाइम क्या कहा सब याद है कि तुम्हें पता है मैंने 3 मिनट 25 सेकंड में तुमसे से यह कहा था अजीब अजीब सी बातें वह सारी चीजें हमे याद होती हैं।
Padha Hua Yaad Kaise Rakhe
अरे फोन की छोड़ो दो-तीन महीने की कहानी याद होती है 25 तारीख को यह 27 को 1 तारीख को यह भाई यह सब बातें कैसे याद हो गई तो फिर पॉइंट आता है और सीरियसली कि मैं जोक नहीं कर रहा वह बातें याद रहती हैं तो पढ़ाई क्यों नहीं रहती इस बीच में एक बात समझ आती हैं सर इंटरेस्ट का जो पॉइंट है वह गायब है पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं है और वहां इंटरेस्ट है ठीक है तो मेरा सीधा सवाल हैं भाई पढ़ाई क्यो रहे हो छोड़ दो पढ़ाई जिस चीज में इंटरेस्ट नहीं क्यों कर रहे हो भाई।
SSC करें लेकिन मन नहीं है तो कर क्यों छोड़ दो 12वीं के बाद एनडीए कर लूं क्या यह कर लूं क्या वह कर लूं क्या अरे यार क्या करना बोलो जिसमें मन है वह करो बाकी को छोड़ो सबसे बड़ा सवाल है भाई पढ़ना भी है छोड़ कैसे देंगे इसका मतलब की इंटरेस्ट है बस जग नहीं रहा दिखा नहीं रहे और मेरे भाई एक बात ध्यान रखना कि सफलता की भूख नहीं मिटती है जब सक्सेस हासिल हो जाए तो भूख को कभी कम नहीं होनी चाहिए तो अब बात आती हैं मेरा रूम ठीक नहीं है मेरा घर ठीक नहीं है भाई और हर जगह आलस आता है रूम में बैठे लो, टेबल पर बैठ लो , नीचे बैठ लो कहीं भी बैठ लो छत पर चले जाओ हर जगह आलस ही आलस है मन ही नहीं करता पढने का।
मेरा दोस्त का घर सही है यार टेबल पर बैठता है लाइट ऑन करता और आराम से पड़ता है कास वैसा घर मेरा होता तो मजा आ जाता आलस तो आता ही नहीं और में सच कहता हु यह सबका कहानी है मुझसे से लेकर आप सब की यही कहानी है कि यार उसका घर अच्छा है पढ़ने के लिए मेरा एक छोटी सी रिक्वेस्ट है यही सवाल अपने दोस्त को पुछो कि शायद उसको आपना घर ठीक नहीं लगता पढ़ने के लिए।
पढ़ा हुआ हमेशा याद रखने के तरीके :-
अब बता आई वह टिप्स की बात है कि सर यूट्यूब पर इतनी सारी वीडियोस हैं बहुत सारी वीडियोस की मन लगाने के तरीके 20 मिनट पढ़ो 5 मिनट का रेस्ट टमाटर खाओ एप्पल खाओ वह खाओ यह खाओ खा – खा के दिमाग खराब हो गया बंदो का बस खाने पर ही फोकस हो गया है पूरा हेल्थ डाइट चल रहा है Systematic कि दिन में जिम में जाना है यह करना है वह करना है पढ़ाई का पाठ गायब है भाई बाकी सारी चीजें टाइम टू टाइम चल रही है और पढ़ते बैठो कुछ याद ही नहीं रहता हूं भूल जाता हूं और गुरूजी की मोटिवेशन लाइन भी काम नहीं करता है कि ” जब तुम नहीं पड़ रहे हो तो उस टाइम कोई न कोई पढ़ रहा होगा और जिस दिन वह तुमसे मिलेगा वह जीत जाएगा ” यह सब लाइन बस लाइन ही रह गई है।
इसका असर हम पर बिल्कुल नहीं होता है अगर आपके पास कोई चीज रेगुलर रहे आपके साथ लाजमी है कि उसका इंटरेस्ट कम हो जाना है जरूरी नहीं की सिर्फ पढ़ाई कोई भी चीज पहली बार आपको मोटरसाइकिल मिली हो कार मिली हो कोई भी गेजेट्स मिला हो मोबाइल फोन मिला उसका इंटरेस्ट ही अलग होता है लेकिन 4 दिन बाद पहली बार होता क्या है हमारे साथ जब हम फोन अपने हाथ में लेते हैं एकदम चिपका के स्क्रीन पर कुछ लग तो नहीं गया जहाँ पर रख रहे हो तो देखते हैं कि कुछ गंदगी तो नहीं है 5 दिन 10 दिन 20 दिन सीधा लेते हैं ऐसे फेंकते है बिस्तर पर।
क्यों क्योंकि ये रियलिटी है दोस्त वह चीज हमारे साथ थी इसलिए उसमें इंटरेस्ट कम होने लगी इससे एक बात समझ आती है कि इंटरेस्ट का लेवल बढ़ता घटता रहता है या अपने अनुसार चलता रहेगा जैसा चल रहा है उसको चलने दो अपना एक रूटीन बनाए कि सुबह उठकर मुझे आज दिन में यह दो सब्जेक्ट पढ़ने और रिवीजन करने है।
पढ़ा हुआ याद कैसे रखे :-
सीधा सवाल है यार लिखने की आदत डाले कोई भी चीज अगर आपको याद रखनी है लंबी समय तक तो उसको रिवीजन में करिए जब आप दोबारा करने जाएंगे तो बहुत सारे बाते भूले जाएंगे लेकिन फिर याद करेंगे फिर लिखेंगे और सो नहीं तो 90% या 80% जरूर याद रहेगा मन से भ्रम निकालो पढ़ता हूं तो भूल जाता हूं इस दुनिया में कोई भी इतना ज्ञानी नहीं है कि जो चीज याद करो सब याद रहता है जब तक भूलोगे नहीं तो दोस्तों पढ़ोगे कैसे और मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बताता हु कि अगर इंसान कोई चीज भूलेगा नहीं तो वह पागल ही हो जाएगा जिंदगी में इतने सारे प्रॉब्लम होती है वह सारी चीजें याद रहेगा तो पढ़ोगे कैसे प्रॉब्लम्स ही याद रहेंगे हमेशा तो यार भूलना भी जरूरी है कुछ चीज है जो उसका इफेक्ट यहाँ आ रहा है ठीक है कोई बात नहीं लेकिन यह स्टेप्स फॉलो करिए ठीक है हेल्दी रहना भी जरूरी है।
याद करने का सबसे आसान तरीका :-
यह तो बहुत जरूरी है मैं खुद ध्यान नहीं रख पाता लेकिन आप रखना बहुत जरूरी है कुछ चीजें समझिए क्योंकि हम इतने मुर्ख तो है नहीं वहाँ 6-6 घंटे की बातें याद है वह सोले फिल्म का डायलॉग इत्यादि ऐसी – ऐसी बातें कभी भी इसकी रिवीजन नहीं होती हैं मेरे दोस्तों यह कैसे याद है मुझे भी याद है यह कैसे याद है लिखने की आदत डालिए बहुत सी गलती हमने करी हैं दुनिया में बहुत से लोग आपको तो ताने देंगे और मेरी एक बात जरूर ध्यान रखना कि अगर लोग आप से नफरत करते है या पसंद नहीं करते है कारण यह हो सकता है कि आपमें कुछ ऐसा है जो उनमे नहीं है।
▼ इन्हें भी पढ़े ▼ | |
☞ लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाए? | |
☞ बोर्ड परीक्षा में 95% Marks कैसे लाए? | |
☞ 10th Me Top Kaise Kare? | |
☞ 12th Me Top Kaise Kare? |