NDA भारत में टॉप पोस्ट में से एक Post है अगर आपको Indian Air Force, Indian Army या फिर Indian Navy ज्वाइन करना है तो आपको एनडीए प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा है।
एनडीए (NDA) क्या है?
अक्सर बहुत बार दिल करता है कि न्यूज़पेपर , टीवी पर देखकर और सुनकर हमें भी लगता है कि हमे भी Indian Air Force , Indian Army या फिर Indian Navy ज्वाइन कर लेनी चाहिए लेकिन इन सभी की शुरुआत होती है एनडीए की परीक्षा से।
एनडीएकी परीक्षा से जुड़ी कुछ जानकारी कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना चाहिए इन जानकारी के बिना आप एनडीए की परीक्षा को क्लियर नहीं कर सकते है तो आइए जानते हो कौन कौन सी बातें हैं जिससे आफ एनडीए का परीक्षा इसको बहुत ही आसानी से क्लियर कर सकते हैं।
एनडीए की का फॉर्म भरने से पहले आपको पता होना चाहिए कि एनडीएकी क्या होता है एनडीएकी फॉर्म भरने के लिए कितनी योग्यता , कागज़ात की जरूरत पड़ती . इसके लिए क्या-क्या शारीरिक योग्यता हैं और इसके लिए हमें कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए।
एनडीए क्या होता है?
NDA क्या है नेशनल डिफेंस एकेडमी जहां पर भारत के तीन पॉपुलर सेवाएं – जल सेना, वायु सेना और थल सेना पर जाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना होगा उस परीक्षा को NDA कहते हैं अगर आपको भारत की सेवा के लिए जल सेना, वायु सेना ,नौसेना में जाना है तो आपको एनडीए परीक्षा को क्लियर करना होता है एनडीए का परीक्षा हर साल दो बार होता है।
NDA का परीक्षा है UPSC करवाती है और इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको कुछ शर्ते रखे गए हैं तो आइए जानते हैं कि एनडीए के परीक्षा में बैठने के लिए क्या क्या शर्ते हैं।
एनडीए परीक्षा के लिए योग्यता: आप अविवाहित होना चाहिए , इंडियन आर्मी के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है किसी भी सब्जेक्ट के साथ।
इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में जाने के लिए आपको 12 वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स होना जरूरी है आपका फिजिकल फिटनेस अच्छा होना चाहिए और आपकी उम्र है साढे 16 साल और 19 साल के बीच होनी चाहिए। उचाई आपका ऊंचाई है कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए और अधिक जानकारी के लिए UPSC की Official website पर जाए।
एनडीए प्रवेश परीक्षा को क्लियर कैसे करें – एक टाइम टेबल बनाना होगा उसको प्रतिदिन उसी के अनुसार तयारी करना होगा, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर और मॉडल पेपर की मदद ले सकते हैं यह बहुत ही ज्यादा मदद करते आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा क्लियर करने में।
एनडीए परीक्षा के लिए बेस्ट बुक सिलेक्ट करें और आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं गणित सब्जेक्ट को मजबूत करे एनडीए परीक्षा के लिए 11वीं और 12वीं में गणित सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़े और समझे जिससे कि आपको एनडीए परीक्षा क्लियर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
एनडीए ज्वाइन कैसे करें – आपको थल सेना वायु सेना और जल सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं पास होना जरूरी है साइंस सब्जेक्ट के साथ, अगर आप इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको 12 वीं पास करना होगा किसी भी सब्जेक्ट के साथ।
यदि आप भी 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए उत्सुक है तो एनडीए आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यदि आप Indian Navy या फिर Indian Air Force में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको 12 वीं पास करना होगा Mathematics & Physics Subject के साथ और कोशिश करें 12 वीं में 60% से ज्यादा मार्क्स लाने की। Upsc एक वर्ष में दो बार NDA / NA परीक्षा आयोजित करता है। उम्मीदवार की आयु 16-19 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
Your grammar is amazing and ThanK you for this article
Thanks For visiting our Website.