ITI Fitter Online Test in Hindi | Mock Test: ITI Fitter Question Answer in Hindi, ITI fitter Quiz Question, fitter MCQ questions and answers. आईटीआई फिटर की तैयारी करने के लिए इस पेज में ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है। यह प्रश्न महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए गए है। आईटीआई फिटर नोट्स इन हिंदी, ITI Fitter Trade Theory से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं।
ITI Fitter Online Test in Hindi
फिटर ऑनलाइन मॉक टेस्ट: आईटीआई फिटर ऑनलाइन टेस्ट | आईटीआई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फिटर | फिटर ट्रेड मॉक टेस्ट सीरीज | फिटर ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | आईटीआई फिटर नोट्स इन हिंदी।
ITI Fitter Mock Test In Hindi
1. किसी बोर के व्यास की माप लेने के लिए प्रयुक्त कैलीपर है?
- हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
- आउटसाइड कैलीपर
- इनसाइड कैलीपर
- हील टाइप हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
2. हर्माफ्रोडाइट कैलीपर निम्न में से किस कैलीपर को कहते हैं ?
- मार्किंग कैलीपर
- जैनी कैलीपर
- आउटसाइड कैलीपर
- इनसाइड कैलीपर
3. साधारणतः कैलीपर निम्न धातु के बनाए जाते हैं?
- स्टेनलेस स्टील
- हाई – कार्बन स्टील
- माइल्ड स्टील
- इनमें से कोई नहीं
4. साधारण कैलीपर का साइज होता है?
- टाँगों की लम्बाई
- मापी जाने वाली अधिकतम लम्बाई
- रिवेट के सेन्टर से नोंक तक की लम्बाई
- उपरोक्त में से कोई नहीं
5. प्रिक पंच का प्वॉइण्ट किस कोण पर होता है ?
- 60°
- 90°
- 30°
- 120°
6. मार्किंग प्रक्रिया में पंच द्वारा बिन्दु लगाते समय सभी बिन्दुओं की . . . . . . समान रखनी चाहिए ।
- लम्बाई
- चौड़ाई
- गहराई
- ऊँचाई
7. सॉलिड पंच का प्रयोग . . . . . . . . . . . . में किया जाता है ?
- ब्लैकस्मिथी
- कारपेन्टरी
- फोर्जिंग
- कास्टिंग
8. निम्न में से किसके द्वारा स्थायी मार्किंग का कार्य सम्पन्न किया जाता है ?
- स्क्राइबर द्वारा
- डिवाइडर द्वारा
- मार्किंग प्लेट द्वारा
- पंच द्वारा
9. पिन पंच निम्न पिनों के सैट में उपलब्ध है ?
- 5 पिन
- 6 पिन
- 10 पिन
- 12 पिन
10. हथौड़ा बनाने के लिए निम्न में से कौन – सी धातु प्रयोग की जाती है ?
- कास्ट आयरन
- लो – कार्बन स्टील
- टूल स्टील
- कास्ट स्टील
11. भारी कार्यों के लिए अधिकतर कितने किग्रा तक का हथौड़ा ( hammer ) प्रयोग किया जाता है ?
- 1 . 0 किग्रा
- 5 . 0 किग्रा
- 2 . 5 किग्रा
- 1 . 5 किग्रा
12. निम्न में से किस हथौड़े का प्रयोग भारी फोर्जिंग कार्य में किया जाता है?
- बॉल पीन हथौड़ा
- स्लेज हथौड़ा
- क्रॉस पीन हथौड़ा
- सीधा पीन हथौड़ा
13. V ब्लॉक का साइज लिया जाता है?
- लम्बाई से
- चौड़ाई से
- ऊँचाई से
- ये सभी
14 . साधारणत : वाइस के स्पिण्डल में निम्न प्रकार की चूड़ियाँ होती हैं?
- एक्मी चूड़ी
- ‘ वी ‘ चूड़ी फोप्राला
- स्क्वायर चूड़ी
- नकल चूड़ी
15. वाइस क्लैम्प अथवा सॉफ्ट जॉ निम्न धातु के बने होते हैं?
- एल्युमीनियम
- कास्ट आयरन
- लैड
- माइल्ड स्टील
16. वाइस का साइज लिया जाता है?
- स्पिण्डल की लम्बाई से
- वाइस के भार से
- जबड़ों की चौड़ाई से
- दोनों जबड़ों के मध्य अधिकतम दूरी से
17. सॉफ्ट जॉ . . . . . . . . . . प्रयोग किए जाते हैं ।
- परिष्कृत सतह की सुरक्षा के लिए
- वाइस के जबड़ों की सुरक्षा के लिए
- कार्यखण्ड को अधिक मजबूती से पकड़ने के लिए
- रेती की सुरक्षा के लिए
18. बेलनाकार कार्यखण्ड ( cylindrical job ) को पकड़ने के लिए प्रयुक्त वाइस है?
- स्वीवल बेस बेंच वाइस
- क्विक रिलीज बेंच वाइस
- मशीन वाइस
- कॉम्बीनेशन बेंच वाइस
19. तैयार माल को वाइस में पकड़ते समय . . . . . . . . . . . का प्रयोग करना चाहिए ।
- हार्ड जॉ
- बॉक्स नट
- क्लैम्प
- सॉफ्ट जॉ
20. गोल पाइप व छड़ आदि को पकड़ने के लिए किस वाइस का प्रयोग किया जाता है ?
- यूनिवर्सल मशीन वाइस
- लैग वाइस
- ड्रिल मशीन वाइस
- पाइप वाइस
21. बैंच वाइस के स्पिण्डल में किस प्रकार का थ्रेड होता है ?
- BSW
- BSF
- स्क्वायर थ्रेड
- नकल थ्रेड
22. हैक्सॉ ब्लेड में मोटे दाँत की पिच . . . . . . . . . . . . होती है ।
- 0 . 5 मिमी
- 0 . 8 मिमी
- 1 . 8 मिमी
- 1 . 0 मिमी
21. ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सॉ ब्लेड की उचित पिच है?
- 1 . 8 मिमी
- 1 . 4 मिमी
- 1 मिमी
- 0 . 8 मिमी
22. निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है ?
- टैंग
- प्वॉइण्ट
- हील
- इनमें से कोई नहीं
23. रेती का चपटा भाग , जिसमें कटाई दाँते बने होते हैं , . . . . . कहलाता है ।
- प्वॉइण्ट
- हील
- फेस
- इनमें से कोई नहीं
24. ड्रॉ रेताई के लिए कौन – सी रेती प्रयोग की जाती है ?
- पिलर रेती
- मिल रेती
- वार्डिंग रेती
- हैण्ड रेती ।
25. मिल रेती का प्रयोग . . . . . . . . . . . . पर कार्यखण्ड की सतह को परिष्कत करने या ड्रॉ रेताई करने के लिए किया जाता है ।
- ग्राइण्डिग मशीन
- लेथ मशीन
- ड्रिलिंग मशीन
- बेंच मशीन
26. त्रिभुजाकार रेती के फलक होते हैं?
- वर्गाकार
- आयताकार
- त्रिभुजाकार
- इनमें से कोई नहीं
27. सिंगल कट रेती के फेस पर दाँते किस कोण पर कटे होते हैं ?
- 90°
- 75°
- 45°
- 60°
28. सिंगल कट रेती में दाँते फलक पर . . . . . . . में बने होते हैं ।
- सीधी रेखाओं
- तिरछी रेखाओं
- वक्र रेखाओं
- इनमें से कोई नहीं
28. . . . . . . . रेती हार्ड मैटल को तेजी से काटती है ।
- बास्टर्ड
- रैस्प
- कर्ल्ड
- डबल कट
29. क्रॉस रेताई में रेती को वाइस के अक्ष से कितने कोण पर रखा जाता है ?
- 30°
- 45°
- 60°
- 75°
30. मार्किंग आरम्भ करने से पूर्व . . . . . . ” को नियत कर लेना चाहिए ।
- सन्दर्भ बिन्दु
- केन्द्र बिन्दु
- परिधि बिन्दु
- आन्तरिक बिन्दु
31. सर्फेस गेज किस प्रकार का टूल है?
- मार्किंग टूल
- मेजरिंग टूल
- चैकिंग टूल
- मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल
32. स्क्राइबर किस धातु का बना होता है ?
- उच्च कार्बन स्टील
- माइल्ड स्टील
- पीतल
- कास्ट आयरन
33. स्क्राइबर का प्वॉइण्ट . . . . . . . . . पर होता है ।
- 20°
- 5° – 15
- 12° – 15°
- 5°
34. निम्न में से कौन – से स्क्राइबर द्वारा मापन व मार्किंग एक साथ की जा – सकती है ?
- सीधा स्क्राइबर
- एडजस्टेबल स्क्राइबर
- मुड़ा स्क्राइबर
- ऑफसैट स्क्राइबर
35. मुड़ा स्क्राइबर का सिरा . . . . . . . . . . . . मुड़ा होता है ।
- 30° पर
- 45° पर
- 60° पर
- 90° पर
36. ट्राई – स्क्वायर का साइज लिया जाता है?
- स्टॉक की लम्बाई से
- ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
- ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
- उपरोक्त में से कोई नहीं
37. ट्राई – स्क्वायर में स्टॉक पर ब्लेड के नीचे एक अण्डर – कट लगा होता है , जिसका उद्देश्य –
- ट्राई – स्क्वायर का साइज चैक कराना है
- उसकी खूबसूरती बढ़ाना है
- मशीनिंग से कार्यखण्ड के किनारों पर आई बर्र ( burr ) को स्थान देना है ।
- उपरोक्त में से कोई नहीं
38. ट्राई – स्क्वायर के द्वारा जॉब में क्या परीक्षण किया जाता है ?
- दो तलों के मध्य 90° कोण
- लम्बाई
- मोटाई
- दो तलों के मध्य कोई भी कोण
39. किसी कैलीपर का साइज लिया जाता है?
- टाँगों की लम्बाई से
- कुल लम्बाई से
- प्वॉइण्ट से रिवेट तक
- ये सभी
40 . छेनी किस प्रकार का दूल है ?
- मापी औजार
- कटिंग औजार
- ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
- इनमें से कोई नहीं
41. कास्ट आयरन की चिपिंग करने के लिए उपयुक्त कटिंग कोण है?
- 60°
- 55°
- 90°
- 118°
42. हैण्ड फाइल बनायी जाती है ।
- लो कार्बन स्टील
- मीडियम कार्बन स्टील
- हाई कार्बन स्टील
- हाई क्रोमियम स्टील
43. विद्युत सप्लाई के तार से चिपके व्यक्ति को दूर करते हैं ?
- रबर के दस्ताने या सूखी लकड़ी से
- उसके हाथ से पकड़कर
- गीली लकड़ी द्वारा
- लोहे की रॉड से
44. किसी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को . . . ।
- आराम करने के लिए कहना चाहिए
- दुर्घटना के बारे में पूछताछ करनी चाहिए
- तुरन्त प्राथमिक उपचार प्रदान करना चाहिए ।
- चिकित्सक के आने तक लिटा देना चाहिए
45. स्टील रूल किस धातु का बना होता है?
- स्टेनलेस स्टील
- कार्बन स्टील
- माइल्ड स्टील
- काँसा
46. स्टील रूल पर हम छोटी – से – छोटी माप ले सकते हैं ।
- 0 . 2 मिमी
- 0 . 4 मिमी
- 0 . 5 मिमी
- 1 . 0 मिमी
47. इनमें से कौन – सा मार्किंग मीडिया सूखने में अधिक समय लेता है ?
- चॉक पाउडर
- पर्शियन ब्लू
- कॉपर सल्फेट
- सैल्यूलोज लिक्वर
48. सबसे अधिक प्रयोग में आने वाला मार्किंग मीडिया है –
- पर्शियन ब्लू
- सफेद रंगाई
- ले – आउट डाई
- नीला थोथा
▼ इन्हें भी पढ़े ▼ | |
☞ ITI Electrician Online Test in Hindi | |
☞ ITI Fitter Tools Name in Hindi | |
☞ Polytechnic Exam Online Test |
Nice sir ji
Nic bro