ITI Fitter Online Test in Hindi | Mock Test

ITI Fitter Online Test in Hindi | Mock Test: ITI Fitter Question Answer in Hindi, ITI fitter Quiz Question, fitter MCQ questions and answers. आईटीआई फिटर की तैयारी करने के लिए इस पेज में ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है। यह प्रश्न महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए गए है। आईटीआई फिटर नोट्स इन हिंदी, ITI Fitter Trade Theory से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं।

ITI Fitter Online Test in Hindi

फिटर ऑनलाइन मॉक टेस्ट: आईटीआई फिटर ऑनलाइन टेस्ट | आईटीआई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फिटर | फिटर ट्रेड मॉक टेस्ट सीरीज | फिटर ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | आईटीआई फिटर नोट्स इन हिंदी।

ITI Fitter Mock Test In Hindi

1. किसी बोर के व्यास की माप लेने के लिए प्रयुक्त कैलीपर है?

  • हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
  • आउटसाइड कैलीपर
  • इनसाइड कैलीपर
  • हील टाइप हर्माफ्रोडाइट कैलीपर 
उत्तर देखे
इनसाइड कैलीपर

2. हर्माफ्रोडाइट कैलीपर निम्न में से किस कैलीपर को कहते हैं ?

  • मार्किंग कैलीपर
  • जैनी कैलीपर
  • आउटसाइड कैलीपर
  • इनसाइड कैलीपर
उत्तर देखे
जैनी कैलीपर

3. साधारणतः कैलीपर निम्न धातु के बनाए जाते हैं?

  • स्टेनलेस स्टील
  • हाई – कार्बन स्टील
  • माइल्ड स्टील
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
माइल्ड स्टील

4. साधारण कैलीपर का साइज होता है?

  • टाँगों की लम्बाई
  • मापी जाने वाली अधिकतम लम्बाई
  • रिवेट के सेन्टर से नोंक तक की लम्बाई
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखे
रिवेट के सेन्टर से नोंक तक की लम्बाई

5. प्रिक पंच का प्वॉइण्ट किस कोण पर होता है ?

  • 60°
  • 90°
  • 30°
  • 120°
उत्तर देखे
30°

6. मार्किंग प्रक्रिया में पंच द्वारा बिन्दु लगाते समय सभी बिन्दुओं की . . . . . . समान रखनी चाहिए ।

  • लम्बाई
  • चौड़ाई
  • गहराई
  • ऊँचाई
उत्तर देखे
गहराई

7. सॉलिड पंच का प्रयोग . . . . . . . . . . . . में किया जाता है ?

  • ब्लैकस्मिथी
  • कारपेन्टरी
  • फोर्जिंग
  • कास्टिंग
उत्तर देखे
ब्लैकस्मिथी

8. निम्न में से किसके द्वारा स्थायी मार्किंग का कार्य सम्पन्न किया जाता है ?

  • स्क्राइबर द्वारा
  • डिवाइडर द्वारा
  • मार्किंग प्लेट द्वारा
  • पंच द्वारा
उत्तर देखे
पंच द्वारा

9. पिन पंच निम्न पिनों के सैट में उपलब्ध है ?

  • 5 पिन
  • 6 पिन
  • 10 पिन
  • 12 पिन
उत्तर देखे
10 पिन

10. हथौड़ा बनाने के लिए निम्न में से कौन – सी धातु प्रयोग की जाती है ?

  • कास्ट आयरन
  • लो – कार्बन स्टील
  • टूल स्टील
  • कास्ट स्टील
उत्तर देखे
लो – कार्बन स्टील

11. भारी कार्यों के लिए अधिकतर कितने किग्रा तक का हथौड़ा ( hammer ) प्रयोग किया जाता है ?

  • 1 . 0 किग्रा
  • 5 . 0 किग्रा
  • 2 . 5 किग्रा
  • 1 . 5 किग्रा
उत्तर देखे
1 . 5 किग्रा

12. निम्न में से किस हथौड़े का प्रयोग भारी फोर्जिंग कार्य में किया जाता है?

  • बॉल पीन हथौड़ा
  • स्लेज हथौड़ा
  • क्रॉस पीन हथौड़ा
  • सीधा पीन हथौड़ा
उत्तर देखे
सीधा पीन हथौड़ा

13. V ब्लॉक का साइज लिया जाता है?

  • लम्बाई से
  • चौड़ाई से
  • ऊँचाई से
  • ये सभी
उत्तर देखे
ये सभी

14 . साधारणत : वाइस के स्पिण्डल में निम्न प्रकार की चूड़ियाँ होती हैं?

  • एक्मी चूड़ी
  • ‘ वी ‘ चूड़ी फोप्राला
  • स्क्वायर चूड़ी
  • नकल चूड़ी
उत्तर देखे
स्क्वायर चूड़ी

15. वाइस क्लैम्प अथवा सॉफ्ट जॉ निम्न धातु के बने होते हैं?

  • एल्युमीनियम
  • कास्ट आयरन
  • लैड
  • माइल्ड स्टील
उत्तर देखे
एल्युमीनियम

16. वाइस का साइज लिया जाता है?

  • स्पिण्डल की लम्बाई से
  • वाइस के भार से
  • जबड़ों की चौड़ाई से
  • दोनों जबड़ों के मध्य अधिकतम दूरी से
उत्तर देखे
जबड़ों की चौड़ाई से

17. सॉफ्ट जॉ . . . . . . . . . . प्रयोग किए जाते हैं ।

  • परिष्कृत सतह की सुरक्षा के लिए
  • वाइस के जबड़ों की सुरक्षा के लिए
  • कार्यखण्ड को अधिक मजबूती से पकड़ने के लिए
  • रेती की सुरक्षा के लिए
उत्तर देखे
परिष्कृत सतह की सुरक्षा के लिए

18. बेलनाकार कार्यखण्ड ( cylindrical job ) को पकड़ने के लिए प्रयुक्त वाइस है?

  • स्वीवल बेस बेंच वाइस
  • क्विक रिलीज बेंच वाइस
  • मशीन वाइस
  • कॉम्बीनेशन बेंच वाइस
उत्तर देखे
कॉम्बीनेशन बेंच वाइस

19. तैयार माल को वाइस में पकड़ते समय . . . . . . . . . . . का प्रयोग करना चाहिए ।

  • हार्ड जॉ
  • बॉक्स नट
  • क्लैम्प
  • सॉफ्ट जॉ
उत्तर देखे
सॉफ्ट जॉ

20. गोल पाइप व छड़ आदि को पकड़ने के लिए किस वाइस का प्रयोग किया जाता है ?

  • यूनिवर्सल मशीन वाइस
  • लैग वाइस
  • ड्रिल मशीन वाइस
  • पाइप वाइस
उत्तर देखे
पाइप वाइस

21. बैंच वाइस के स्पिण्डल में किस प्रकार का थ्रेड होता है ?

  • BSW
  • BSF
  • स्क्वायर थ्रेड
  • नकल थ्रेड
उत्तर देखे
स्क्वायर थ्रेड

22. हैक्सॉ ब्लेड में मोटे दाँत की पिच . . . . . . . . . . . . होती है ।

  • 0 . 5 मिमी
  • 0 . 8 मिमी
  • 1 . 8 मिमी
  • 1 . 0 मिमी
उत्तर देखे
1 . 8 मिमी

21. ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सॉ ब्लेड की उचित पिच है?

  • 1 . 8 मिमी
  • 1 . 4 मिमी
  • 1 मिमी
  • 0 . 8 मिमी
उत्तर देखे
0 . 8 मिमी

22. निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है ?

  • टैंग
  • प्वॉइण्ट
  • हील
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
टैंग

23. रेती का चपटा भाग , जिसमें कटाई दाँते बने होते हैं , . . . . . कहलाता है ।

  • प्वॉइण्ट
  • हील
  • फेस
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
फेस

24. ड्रॉ रेताई के लिए कौन – सी रेती प्रयोग की जाती है ?

  • पिलर रेती
  • मिल रेती
  • वार्डिंग रेती
  • हैण्ड रेती ।
उत्तर देखे
पिलर रेती

25. मिल रेती का प्रयोग . . . . . . . . . . . . पर कार्यखण्ड की सतह को परिष्कत करने या ड्रॉ रेताई करने के लिए किया जाता है ।

  • ग्राइण्डिग मशीन
  • लेथ मशीन
  • ड्रिलिंग मशीन
  • बेंच मशीन
उत्तर देखे
लेथ मशीन

26. त्रिभुजाकार रेती के फलक होते हैं?

  • वर्गाकार
  • आयताकार
  • त्रिभुजाकार
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
आयताकार

27. सिंगल कट रेती के फेस पर दाँते किस कोण पर कटे होते हैं ?

  • 90°
  • 75°
  • 45°
  • 60°
उत्तर देखे
60°

28. सिंगल कट रेती में दाँते फलक पर . . . . . . . में बने होते हैं ।

  • सीधी रेखाओं
  • तिरछी रेखाओं
  • वक्र रेखाओं
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
सीधी रेखाओं

28. . . . . . . . रेती हार्ड मैटल को तेजी से काटती है ।

  • बास्टर्ड
  • रैस्प
  • कर्ल्ड
  • डबल कट
उत्तर देखे
डबल कट

29. क्रॉस रेताई में रेती को वाइस के अक्ष से कितने कोण पर रखा जाता है ?

  • 30°
  • 45°
  • 60°
  • 75°
उत्तर देखे
45°

30. मार्किंग आरम्भ करने से पूर्व . . . . . . ” को नियत कर लेना चाहिए ।

  • सन्दर्भ बिन्दु
  • केन्द्र बिन्दु
  • परिधि बिन्दु
  • आन्तरिक बिन्दु
उत्तर देखे
सन्दर्भ बिन्दु

31. सर्फेस गेज किस प्रकार का टूल है?

  • मार्किंग टूल
  • मेजरिंग टूल
  • चैकिंग टूल
  • मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल
उत्तर देखे
मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल

32. स्क्राइबर किस धातु का बना होता है ?

  • उच्च कार्बन स्टील
  • माइल्ड स्टील
  • पीतल
  • कास्ट आयरन
उत्तर देखे
उच्च कार्बन स्टील

33. स्क्राइबर का प्वॉइण्ट . . . . . . . . . पर होता है ।

  • 20°
  • 5° – 15
  • 12° – 15°
उत्तर देखे
12° – 15°

34. निम्न में से कौन – से स्क्राइबर द्वारा मापन व मार्किंग एक साथ की जा – सकती है ?

  • सीधा स्क्राइबर
  • एडजस्टेबल स्क्राइबर
  • मुड़ा स्क्राइबर
  • ऑफसैट स्क्राइबर
उत्तर देखे
ऑफसैट स्क्राइबर

35. मुड़ा स्क्राइबर का सिरा . . . . . . . . . . . . मुड़ा होता है ।

  • 30° पर
  • 45° पर
  • 60° पर
  • 90° पर
उत्तर देखे
90° पर

36. ट्राई – स्क्वायर का साइज लिया जाता है?

  • स्टॉक की लम्बाई से
  • ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
  • ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखे
ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से

37. ट्राई – स्क्वायर में स्टॉक पर ब्लेड के नीचे एक अण्डर – कट लगा होता है , जिसका उद्देश्य –

  • ट्राई – स्क्वायर का साइज चैक कराना है
  • उसकी खूबसूरती बढ़ाना है
  • मशीनिंग से कार्यखण्ड के किनारों पर आई बर्र ( burr ) को स्थान देना है ।
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखे
मशीनिंग से कार्यखण्ड के किनारों पर आई बर्र ( burr ) को स्थान देना है ।

38. ट्राई – स्क्वायर के द्वारा जॉब में क्या परीक्षण किया जाता है ?

  • दो तलों के मध्य 90° कोण
  • लम्बाई
  • मोटाई
  • दो तलों के मध्य कोई भी कोण
उत्तर देखे
दो तलों के मध्य 90° कोण

39. किसी कैलीपर का साइज लिया जाता है?

  • टाँगों की लम्बाई से
  • कुल लम्बाई से
  • प्वॉइण्ट से रिवेट तक
  • ये सभी
उत्तर देखे
प्वॉइण्ट से रिवेट तक

40 . छेनी किस प्रकार का दूल है ?

  • मापी औजार
  • कटिंग औजार
  • ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
कटिंग औजार

41. कास्ट आयरन की चिपिंग करने के लिए उपयुक्त कटिंग कोण है?

  • 60°
  • 55°
  • 90°
  • 118°
उत्तर देखे
60°

42. हैण्ड फाइल बनायी जाती है ।

  • लो कार्बन स्टील
  • मीडियम कार्बन स्टील
  • हाई कार्बन स्टील
  • हाई क्रोमियम स्टील
उत्तर देखे
हाई कार्बन स्टील

43. विद्युत सप्लाई के तार से चिपके व्यक्ति को दूर करते हैं ?

  • रबर के दस्ताने या सूखी लकड़ी से
  • उसके हाथ से पकड़कर
  • गीली लकड़ी द्वारा
  • लोहे की रॉड से
उत्तर देखे
रबर के दस्ताने या सूखी लकड़ी से

44. किसी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को . . . ।

  • आराम करने के लिए कहना चाहिए
  • दुर्घटना के बारे में पूछताछ करनी चाहिए
  • तुरन्त प्राथमिक उपचार प्रदान करना चाहिए ।
  • चिकित्सक के आने तक लिटा देना चाहिए
उत्तर देखे
तुरन्त प्राथमिक उपचार प्रदान करना चाहिए ।

45. स्टील रूल किस धातु का बना होता है?

  • स्टेनलेस स्टील
  • कार्बन स्टील
  • माइल्ड स्टील
  • काँसा
उत्तर देखे
स्टेनलेस स्टील

46. स्टील रूल पर हम छोटी – से – छोटी माप ले सकते हैं ।

  • 0 . 2 मिमी
  • 0 . 4 मिमी
  • 0 . 5 मिमी
  • 1 . 0 मिमी
उत्तर देखे
0 . 5 मिमी

47. इनमें से कौन – सा मार्किंग मीडिया सूखने में अधिक समय लेता है ?

  • चॉक पाउडर
  • पर्शियन ब्लू
  • कॉपर सल्फेट
  • सैल्यूलोज लिक्वर
उत्तर देखे
पर्शियन ब्लू

48. सबसे अधिक प्रयोग में आने वाला मार्किंग मीडिया है –

  • पर्शियन ब्लू
  • सफेद रंगाई
  • ले – आउट डाई
  • नीला थोथा
उत्तर देखे
सफेद रंगाई
▼ इन्हें भी पढ़े ▼
☞ ITI Electrician Online Test in Hindi
☞ ITI Fitter Tools Name in Hindi
☞ Polytechnic Exam Online Test

2 thoughts on “ITI Fitter Online Test in Hindi | Mock Test”

Leave a Comment