Best ITI Courses For Girl: यानि की लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई ट्रेड, कोर्स कौन से है। ITI Courses For Girl in Hindi, ITI courses for girls after 10th & 12th pass, आईटीआई कोर्स लिस्ट, सरकारी नौकरी के लिए कौन सा आईटीआई कोर्स बेस्ट है।
ITI Courses For Girls
लड़कियों के लिए वे पाँच ट्रेड बताने से पहले मैं आपको समझाना चाहूंगा कि पहले आपको ही समझना पड़ेगा कि जो अधिकतर लड़कियां है वह किस ट्रेड से अधिकतर आईटीआई करती है। तो हमने कुछ आईटीआई ट्रेड के नाम लिस्ट किए है आप देखिएगा की अधिकतर महिलाएँ इन 5 ट्रेड से आईटीआई करती है।
- Cutting and sewing
- Typing Hindi / English
- stenography Hindi / English
- Copa
- fashion designing
एक तरफ तो हम ऐसा कह सकते है की यही लड़कियों के लिए प्रचलन में है मैं अधिकतर महिलाएँ इसी ट्रेड से आईटीआई करती है। तो आप भी इसी ट्रेड से आईटीआई कीजिये। लेकिन हमरी सलाह है की अगर आपने पहले से ही सोच रखा है कि मेरे को फैशन डिजाइनिंग में या एक सैलून खोलने में आपका इंटरेस्ट है तब आप यह कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है। नहीं तो आप यह सोच रहे हैं कि लड़कियां कौन सी ट्रेड कर रही है मैं भी वही ट्रेड से करूं यह सोचना अच्छी बात नहीं है। इससे आगे जाकर आपको दिक्कत हो सकती है। आपको थोड़ा अलग तरीके से सोचना पड़ेगा।
Best ITI Courses List For Girls
हमने जो आपको है इस नजरिए से बताएं है कि उसको कोर्स को कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में भी आपका अच्छा खासा स्कोप रहे, अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जा रहे चाहते हो तो वहां भी आपको अच्छी खासी सैलेरी मिल जाए। आपको ज़्यदा दिक्कत ना हो।
- Electrician.
- Fitter.
- Machinist.
- Welder.
- Plumber.
- Turner.
अगर आप ऊपर दिए गए इन 5 ट्रेड में से किसी एक ट्रेड को चुनती है इन ट्रेड से अधिकतर महिलाएं आईटीआई नहीं करती हैं या बहुत कम करती है। जब आप ऐसी ट्रेड से अपनी आईटीआई कम्पलीट कर लेंगे। तो उसके बाद कभी भी गवर्नमेंट जॉब आती है तो वहां पर confirm है की 30 % सीट रिज़र्व रहनी ही रहनी है। तो ऐसे में आपकी गवर्नमेंट जॉब लगने की संभावना बड़ जाएगी।
Note: अभी Electrician, Fitter और Machinist ट्रेड में भी महिलाएं ज्यादा आती है लेकिन अभी भी कुछ ट्रेड ऐसी है जिसमे महिलाएं बहुत कम ही आईटीआई करती हैं जैसे आपका ऊपर लिस्ट में दिया गया है Welder, Plumber & Turner.
▼ इन्हें भी पढ़े ▼ | |
☞ 10th के बाद क्या करें? | |
☞ 12th के बाद क्या करें? | |
☞ ITI क्या है? | |
☞ Loco Pilot Kaise Bane? |
Very nice
This is a nice article.
Thanks
Best iti traid for girls?
Kya mere liy fitters traid best hoga plz reply
Best iti traid for girls?
Kya mere liy fitters traid best hoga plz reply
girls ke liye fitter trade thik nhi h.
Nice