भौतिक राशियों के मात्रक

भौतिक राशियों के मात्रक या इकाइयाँ (Bhautik Rashiyon Ke Matrak): भौतिक राशियों के मात्रक पद्धतियाँ (SI Units List System).

Q. भौतिक राशि किसे कहते है ?

उत्तर – किसी भौतिक राशि के मापन के लिए नियत किये गये मान को मात्रक कहते हैं ।

मात्रक के प्रकार – मात्रक दो प्रकार के होते है। (1) मूल मात्रक (2) व्युत्पन्न मात्रक

मूल मात्रक व्युत्पन्न मात्रक
वे मात्रक जो पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। वे मात्रक जो पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं हैं।
वे मात्रक जिन्हें किसी अन्य मात्रक में व्युत्पन्न नहीं किया जा सकता है। वे मात्रक जिन्हें मूल मात्रकों का उपयोग करके व्युत्पन्न किया जा सकता है।
उदाहरण – द्रव्यमान ,लम्बाई , समय उदाहरण – बल , संवेग , कार्य , वेग

मात्रकों की पद्धतियाँ (Systems Of Units):- भौतिक राशियों के मूल मात्रकों के मापन में प्रयुक्त मुख्य मात्रक पद्धतियाँ निम्न हैं । इनमें लम्बाई , द्रव्यमान तथा समय के मूल मात्रक क्रमशः व्यक्त किये जाते हैं :-

  • C.G.S. (सेन्टीमीटर – ग्राम – सेकण्ड) पद्धति या गॉसीय पद्धति
  • M.K.S. (मीटर – किलोग्राम – सेकण्ड) पद्धति या जॉर्जी (Gorgi) पद्धति
  • F.P.S. (फुट – पाउण्ड – सेकण्ड) पद्धति

C.G.S. पद्धति या गॉसीय पद्धति :- इस पद्धति के अन्तर्गत हम द्रव्यमान , लम्बाई , समय को क्रमशः ग्राम , सेन्टीमीटर , सेकण्ड में मापते हैं।
M.K.S. पद्धति :- इस पद्धति में द्रव्यमान , लम्बाई , समय को क्रमशः किलोग्राम , मीटर , सेकण्ड में मापते हैं।
F.P.S. पद्धति या ब्रिटिश पद्धति :- इस पद्धति में द्रव्यमान , लम्बाई , समय को क्रमशः पाउण्ड , फुट , सेकण्ड में मापते हैं।

(1) मूल मात्रक

भौतिक राशि का नाम मात्रक प्रतीक
द्रव्यमान (Mass) किलोग्राम Kg
लम्बाई (Length) मीटर m
समय (Time) सेकण्ड s
ताप (Temperature) केल्विन K
विद्युत धारा (Electric Current) ऐम्पियर A
प्रदीपन तीव्रता (Luminous Intensity) केण्डेला Cd
पदार्थ की मात्रा (Quantity of Matter) मोल mol

(2) व्युत्पन्न मात्रक

भौतिक राशि का नाम मात्रक प्रतीक
बल का मात्रक न्यूटन N
ऊर्जा या कार्य का मात्रक जूल J
शक्ति का मात्रक वॉट W
दाब का मात्रक पास्कल P
विद्युत आवेश का मात्रक कूलॉम C
विभवान्तर का मात्रक वोल्ट V
विद्युत प्रतिरोध का मात्रक ओम  Ω
विद्युत धारिता का मात्रक फैरड F
विद्युत प्रेरकत्व का मात्रक हैनरी H
चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक वेबर Wb
चुम्बकीय फ्लक्स का घनत्व टेस्ला T
प्रदीप्ति फ्लक्स या दीप्त शक्ति का मात्रक ल्यूमैन lm
प्रदीप्तन या प्रदीप्त घनत्व का मात्रक लक्स lx

S.I. के सम्पूरक 2 मूल मात्रक होते हैं।

भौतिक राशि का नाम मात्रक प्रतीक
समतल कोण रेडियन (Radian) Rad
घन कोण स्टेरेडियन (Steradian) SR

1 thought on “भौतिक राशियों के मात्रक”

Leave a Comment