Join Telegram Join Now

✅Bihar ITI Online Test Series 2023

यह आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा प्रश्न उत्तर केवल रिवीजन के लिए बनाये गए हैं। यह प्रश्न उत्तर बिहार आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। दिए प्रश्न उत्तर की मदद से आप आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

Bihar ITI Entrance Exam Important Question 2023: स्टूडेंट, अगर आप आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए ITI Entrance  Exam का Practice Set पेपर लेकर आये है जिसका आप यहाँ पर फ्री में Online Mock Test दे सकते है। और अपने परफॉरमेंस को चेक कर सकते है की आप एग्जाम के लिए कितना prepare है।

Bihar ITI Online Test Series

Mathematics

1. 7 का कितने % 84 है?

  • 7
  • 84
  • 1200
  • 700
उत्तर
1200

2. पीटर को एक परीक्षा में अधिकतम अंकों के 30 % अंक मिले । वह 10 अंकों से असफल रहा । पॉल को अधिकतम अंकों के 40 % मिले और उसे पारक अंकों से 15 अंक अधिक मिले । पारक अंक ( सफल होने के लिए न्यूनतम अंक ) क्या थे ?

  • 85
  • 250
  • 115
  • 125
उत्तर
85

3. मैरी ने एक मोबाइल फोन 1950 रु . में बेचा और 25 % नुकसान उठाया । वह 30 % लाभ पाने के लिए किस विक्रय मूल्य पर बेचे ?

  • 2600
  • 3900
  • 3380
  • 2830
उत्तर
3380

4. दो पाइप एक टंकी को 24 मिनट और 32 मिनट में क्रमशः भरते हैं । यदि दोनों पाइपों को खोल दिया जाए , तो कितने समय पश्चात् दूसरा पाइप बंद कर दिया जाए , ताकि टंकी 18 मिनट में भर जाए ?

  • 16 मिनट
  • 6 मिनट
  • 9 मिनट
  • 8 मिनट
उत्तर
8 मिनट

5. P और Q एक काम को 9 दिन में , Q और R 12 दिन में और P और R 18 दिन में समाप्त कर सकते हैं । यदि P.Q और R एक साथ काम करें , तो यह काम कितने दिन में समाप्त हो जाएगा ?

  • 8
  • 10
  • 6
  • 12
उत्तर
8

6. 3 पुरुष और 4 महिला 7 दिन में 3780 रु . कमाते हैं । 11 पुरुष और 13 महिलाएँ 8 दिन में 15040 रु . कमाते हैं । कितने दिन में 7 पुरुष और 9 महिलाएँ 12400 रु . कमा पाएंगे ?

  • 7
  • 11
  • 10
  • 12
उत्तर
10

7. दो लड़के 60 किमी . की दूरी तय करते हैं । लड़का P की रफ्तार Q से 4 किमी . / घंटा कम है । Q लक्ष्य को पहुँचकर वापस मुड़ता है और P को लक्ष्य से 12 किमी . दूरी पर मिल जाता है । P की रफ्तार किमी ./ घंटा है

  • 6
  • 10
  • 13
  • 8
उत्तर
8

8. एक चतुर्भुज की लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है । यदि उसकी लम्बाई 5 सेमी . घटा दी जाए और उसकी चौड़ाई 5 सेमी . बढ़ा दी जाए , तो उसका क्षेत्रफल 75 वर्ग सेमी . से बढ़ जाता है । चतुर्भुज की पहले वाली चौड़ाई कितने सेमी. है ?

  • 9
  • 12
  • 15
  • 20
उत्तर
20

9. एक घन का तल क्षेत्रफल 1734 वर्ग संमी. है । इसका आयतन कितने (सेमी.)³ होगा ?

  • 1349
  • 4319
  • 4913
  • 6493
उत्तर
4913

10. कितने तरीके से 11 खिलाड़ी 14 आदमियों में से चुने जा सकते हैं ?

  • 436
  • 364
  • 634
  • 346
उत्तर
634

11. एक थैले में 6 श्वेत और 4 काली गेंदें हैं , क्रमरहित दो गेंदें निकाली गईं । उनके एक ही रंग होने की प्रायिकता है –

  • 7/5
  • 4/8
  • 2/15
  • 8/15
उत्तर
7/5

12. तीन ठोस घन जिनको मुजाएँ 1 सेमी. , 6 सेमी. और 8 सेमी. हैं । पिघलाकर एक नए घन के निर्माण में लाए गए । नए घन का तल क्षेत्र (सेमी. में) है?

  • 684
  • 846
  • 486
  • 286
उत्तर
486

13. पाँच क्रमागत अंकों का औसत 48 है । पहले अंक का मान है?

  • 46
  • 50
  • 40
  • 60
उत्तर
46

14. एक पुरुष और उसके बेटे की आयुओं का औसत 40 वर्ष है । उनकी आयुओं का अनुपात क्रमशः 11 : 5 है । बेटे की आयु ( वर्षों में ) है ?

  • 8
  • 25
  • 16
  • 55
उत्तर
25

15. 75 अंकों का अंकगणितीय औसत ( समांतर माध्य ) 35 है । प्रत्येक अंक को 5 से बढ़ा दिया गया । उन अंकों का नया औसत होगा –

  • 30
  • 70
  • 90
  • 40
उत्तर
40

16. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका म.स. 15 है , तो दोनों संख्याओं का ल.स. क्या होगा ?

  • 180
  • 360
  • 60
  • 84
उत्तर
180

17. दो व्यक्तियों की वर्तमान आयु क्रमशः 36 वर्ष तथा 50 वर्ष है । तद्नुसार , यदि ॥ वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 4 हो जाए , तो का मान कितना होगा ?

  • 4
  • 7
  • 6
  • 3
उत्तर
6

18. A तथा B अकेले किसी कार्य को क्रमश : 9 तथा 18 दिन में पूरा कर सकते हैं । उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य किया , किन्तु कार्य पूरा होने से 3 दिन पहले A कार्य छोड़कर चला गया । कार्य कितने दिन में पूरा हुआ ?

  • 13
  • 8
  • 6
  • 5
उत्तर
8

19. यदि किसी वस्तु को बेचने से प्राप्त लाभ प्रतिशत का संख्यात्मक मान वस्तु के क्रय मूल्य के बराबर हो तथा वस्तु का विक्रय मूल्य 39 रु . हो , तब वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा ?

  • 20 रु
  • 22 रु
  • 28 रु
  • 30 रु
उत्तर
30 रु

20. एक रेलगाड़ी 40 किमी./ घंटा की गति से अपने गंतव्य तक समय पर पहुँचती है । यदि वह 35 किमी ./ घंटा की गति से चले, तो वह 15 मिनट देर से पहुंचती है । यात्रा की दूरी कितनी है ?

  • 30 किमी
  • 70 किमी
  • 40 किमी
  • 50 किमी
उत्तर
70 किमी

General Science

1. LPG का ऊष्मीय मान होता है , लगभग  –

  • 0.5 कि.जूल / ग्राम
  • 5 कि.जूल / ग्राम
  • 50 कि.जूल / ग्राम
  • 500 कि.जूल / ग्राम
उत्तर
50 कि.जूल / ग्राम

2. यह प्राकृतिक गैस और गोबर गैस दोनों में विद्यमान है?

  • C2H6
  • H2
  • CH4
  • C3H8
उत्तर
CH4

3. फेन प्लवन विधि इस अयस्क के लिए प्रयोग की जा सकती है?

  • बॉक्साइट
  • जिंक ब्लैंड
  • चूना पत्थर
  • कैलामीन
उत्तर
जिंक ब्लैंड

4. निस्तापन इसको धातु ऑक्साइड में परिवर्तित कर देगा –

  • कैलामीन
  • कॉपर ग्लास
  • फ्लोरस्पार
  • सिन्नेबार
उत्तर
कॉपर ग्लास

5. श्वेत फॉस्फोरस में इस जैसी गंध आती है ?

  • प्याज
  • लहसुन
  • सड़ा अंडा
  • सौंफ
उत्तर
लहसुन

6. इसके लिए बेलनाकार लेन्स की आवश्यकता होती है?

  • निकट दृष्टिदोष
  • दूर दृष्टिदोष
  • जरा दृष्टिदोष
  • अबिन्दुकता
उत्तर
अबिन्दुकता

7. यह एक प्राथमिक रंग नहीं है?

  • लाल
  • हरा
  • नीला
  • संतरी
उत्तर
संतरी

8. ‘ पृष्ठ तनाव ‘ का मात्रक है ?

  •  न्यूटन
  • न्यूटन / मीटर
  •  न्यूटन मीटर
  • जूल / मीटर
उत्तर
न्यूटन / मीटर

9. कौन अनुप्रस्थ तरंगें नहीं होती ?

  • जल की सतह पर उत्पन्न तरंगें
  • प्रकाश तरंगें
  • ध्वनि तरंगें
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर
ध्वनि तरंगें

10. दीर्घरूप आवर्त सारणी में चौथे आवर्त में कितने तत्व हैं ?

  •  8
  • 18
  • 14
  • 26
उत्तर
18

11. तीसरे आवर्त में निम्न में से किस परमाणु का आकार सर्वाधिक है ?

  •  Na
  • Al
  • Si
  • CI
उत्तर
Na

12. किस तत्व की H2O के साथ क्रियाशीलता न्यूनतम है ?

  • Na
  • Mg
  • AL
  • Si
उत्तर
Si

13. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है ?

  • ग्रेफाइट
  • फुलेरीन
  • हीरा
  • चारकोल
उत्तर
हीरा

14. निम्नलिखित में से किस एक को ‘ स्ट्रैन्जर गैस भी कहते हैं ?

  • निऑन
  • जीनॉन
  • नाइट्रस ऑक्साइड
  • ऑर्गन
उत्तर
जीनॉन

15. रबड़ के व्यापारिक वल्कनीकरण में किसका प्रयोग शामिल हैं ?

  • गन्धक
  • कार्बन
  • फॉस्फोरस
  • सिलेनियम
उत्तर
गन्धक

16. मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग कौन – सा हैं ?

  • मध्य मस्तिष्क
  • अद्यश्चेतक
  • अग्र मस्तिष्क
  • पश्च मस्तिष्क
उत्तर
अग्र मस्तिष्क

17. मूत्र में प्रायः कौन – सा / से विटामिन उत्सर्जित होता / होते हैं ?

  • विटामिन A
  • विटामिन B
  • विटामिन C
  • विटामिन B और C
उत्तर
विटामिन B और C

18. निम्नलिखित में से किस एक जन्तु में त्वचा एक श्वसन अंग है ?

  • कॉकरोच
  • शार्क
  • मेंढक
  •  व्हेल
उत्तर
मेंढक

19. निम्नलिखित में से कौन – सा रोग विषाणुओं द्वारा उत्पन्न नहीं होता है ?

  • पोलियो
  • चेचक
  • एड्स
  • तपेदिक ( TB )
उत्तर
तपेदिक ( TB )

20. आलू का कौन – सा भाग खाया जाता है ?

  • तना
  • फल
  • फूल
  • पत्ती
उत्तर
तना

21. मानव शरीर में भोजन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग से शुरू होता है ?

  •  मुख
  • अमाशय
  • छोटी आँत
  • बड़ी आँत
उत्तर
मुख

22. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है ?

  • अम्ल वर्षा
  • विश्वव्यापी तापन
  • रेडियोधर्मिता
  • जीवाण्विक क्रिया
उत्तर
अम्ल वर्षा

23. निम्न में से कौन – सा एक वास्तविक मछली है ?

  • जेलीफिश
  • स्टारफिश
  • डॉगफिश
  • सिल्वरफिश
उत्तर
डॉगफिश

24. समुद्र के जल में औसत लवण की मात्रा कितनी है ?

  •  3 %
  • 1 %
  • 3.5 %
  • 10 %
उत्तर
3.5 %

25. निम्न में से कौन – सी धातु विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

  • चाँदी
  • एल्युमीनियम
  • टंगस्टन
  • ताँबा
उत्तर
चाँदी

General Knowledge

1. जर्मनी का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ?

  • शेर
  • हाथी
  • ईगल
  • हॉक
उत्तर
ईगल

2. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है ?

  • बाघ
  • शेर
  • हाथी
  • बकरी
उत्तर
बाघ

3. मोहिनीअट्टम यहाँ का लोक नृत्य है ?

  • मध्य प्रदेश
  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु
  • केरल
उत्तर
केरल

4. राष्ट्रीय पुस्तकालय कहाँ पर स्थित है ?

  • बिहार
  • बंगाल
  • गोवा
  • दिल्ली
उत्तर
बंगाल

5. यहूदी धर्म की धार्मिक पुस्तक का नाम है?

  • तालमुड
  • बाइबल
  • ओल्ड टेस्टामेण्ट
  • न्यू टेस्टामेण्ट
उत्तर
तालमुड

6. महिलाओं ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम कब भाग लिया ?

  • 1896
  • 1900
  • 1908
  • 1948
उत्तर
1900

7. कौन पक्षी सबसे अधिक गति से उड़ता है?

  • पेरेग्रिन फॉल्कन
  • वान्डरिंग अल्बाट्रॉस
  • हमिंगबर्ड
  • जॉडर्न
उत्तर
पेरेग्रिन फॉल्कन

8. कौन न्यूनतम आयु में भारत का प्रधानमंत्री बना ?

  • जवाहर लाल नेहरू
  • इंदिरा गांधी
  • राजीव गांधी
  • लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर
राजीव गांधी

9. यह जेल एक समय काला पानी कहलाती थी , यहाँ पर है –

  • कानपुर
  • खड़गपुर
  • दिल्ली
  • अंडमान और निकोबार
उत्तर
अंडमान और निकोबार

10. बांतु जनजाति कहाँ पर पाई जाती है ?

  • दक्षिणी अफ्रीका
  • न्यूजीलैण्ड
  • पूर्व अफ्रीका
  • उत्तरी अमेरिका
उत्तर
पूर्व अफ्रीका

11. भारत की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?

  • फातिमा बीबी
  • लीला सेठ
  • राधा बाई
  • अमृत कौर
उत्तर
फातिमा बीबी

12. राज्य सभा की प्रथम महिला उपसभापति कौन थीं ?

  •  मीरा कुमार
  • शन्नो देवी
  • मार्गरेट अल्वा
  • रामा देवी
उत्तर
मार्गरेट अल्वा

13. भारत में स्पीड पोस्ट का आरंभ कब हुआ ?

  • 1986
  • 1995
  • 2003
  • 1972
उत्तर
1986

14. मूर्तिपूजा का आरंभ कब से माना जाता है ?

  • पूर्व आर्य काल
  • उत्तरवैदिक काल
  • कुषाण काल
  • मौर्यकाल
उत्तर
पूर्व आर्य काल

15. गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया ?

  • लुम्बिनी
  • सारनाथ
  • कुशीनगर
  • बोधगया
उत्तर
कुशीनगर

16. चीन में ‘ लाल क्रांति ‘ कब हुई थी ?

  • वर्ष 1959
  • वर्ष 1949
  • वर्ष 1952
  • वर्ष 1935
उत्तर
वर्ष 1949

17. कार्डामम पहाड़ी कहाँ स्थित है ?

  • जम्मू कश्मीर
  • हिमाचल प्रदेश
  • केरल
  • महाराष्ट्र
उत्तर
केरल

18. निम्नलिखित नदियों में से कौन – सी एक बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?

  • महानदी
  • ताप्ती
  • गोदावरी
  • कावेरी
उत्तर
ताप्ती

19. किसे ‘ आधुनिक भारत का जनक ‘ कहा जाता है ?

  • लाला लाजपत राय
  • महात्मा गांधी
  • राजा राममोहन राय
  • भगत सिंह
उत्तर
राजा राममोहन राय

20. लक्षद्वीप में द्वीपों की संख्या है ?

  • 26
  • 36
  • 37
  • 43
उत्तर
36

इस पोस्ट के द्वारा हमने आपका ITI Online Test in Hindi में लिया आप इसे आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट, मॉडल पेपर इन हिंदी ITI Mock Test या ITI Model Paper भी कह सकते हैं। यह प्रश्न आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं , इन प्रश्नों की मदद से आप ITI Entrance Exam तैयारी कर सकते हैं आशा करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आया है अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को शेयर करें धन्यवाद।

1 thought on “✅Bihar ITI Online Test Series 2023”

Leave a Comment