Join Telegram Join Now

कक्षा 12 जीवविज्ञान (अध्याय 13: जीव और समष्टियाँ)

1. निम्नलिखित में कौन – सा रेगिस्तान में वृद्धि करने वाला पौधा है ?

  • साइक्रोफायट्स
  • इरेमोफायट्स
  • ऑक्जीलोफायट्स
  • हेलोफायट्स
उत्तर देखे
इरेमोफायट्स

2. लाइकेन किसका समूहन है ?

  • शैवाल तथा शैवाल
  • शैवाल तथा कवक
  • शैवाल तथा उच्च वर्गीय पौधों की जड़ें
  • कवक तथा कवक
उत्तर देखे
शैवाल तथा कवक

3. पृथ्वी के निकट का वायुमण्डल का क्षेत्र कहलाता है –

  • स्ट्रेटोस्फीयर
  • मीसोस्फीयर
  • ट्रोफोस्फीयर
  • थर्मोस्फीयर
उत्तर देखे
ट्रोफोस्फीयर

4. जैव व्यवस्था में सबसे स्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं ?

  • कोशिका
  • ऊतक
  • अंग
  • जीव
उत्तर देखे
जीव

5. एक ही जाति के जीवों के सामाजिक स्थानिक संगठन को क्या कहते हैं ?

  • स्पीशीज
  • आबादी
  • समुदाय
  • व्यष्टि
उत्तर देखे
आबादी

6. इनमें कौन बहुरूपता को दर्शाता है ?

  • स्पाइरोगाइरा
  • खजूर
  • मधुमक्खी
  • पपीता
उत्तर देखे
मधुमक्खी

7. जलीय पौधों में कटी – फटी पत्तियाँ होती है –

  • सतही क्षेत्रफल कम करने के लिए
  • सतही क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए
  • जलधाराओं का प्रभाव कम करने के लिए
  • रन्ध्रों की संख्या बढ़ाने के लिए
उत्तर देखे
जलधाराओं का प्रभाव कम करने के लिए

8.निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है ?

  • ड्रॉसेरा
  • नेपेन्थीस
  • A एवं B दोनों
  • हाइड्रिला
उत्तर देखे
A एवं B दोनों

9. कीटभक्षी पौधे कीटों को खाते हैं –

  • माँस के लिए
  • ऑक्सीजन के लिए
  • खनिजों के लिए
  • नाइट्रोजन के लिए
उत्तर देखे
नाइट्रोजन के लिए

10. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं , कहलाते हैं –

  • ऑक्सेलोफाइट
  • लिथोफाइट
  • ऐरियोफाइट
  • हेलोफाइट
उत्तर देखे
लिथोफाइट

Leave a Comment