Join Telegram Join Now

कक्षा 12 जीवविज्ञान (अध्याय 8: मानव स्वास्थ्य तथा रोग)

(1) निम्नांकित में से कौन विषाणु जनित रोग है?

  • हैजा
  • मलेरिया
  • पोलियो
  • इनमें से सभी
उत्तर देखे
पोलियो

(2) यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ?

  • एड्स
  • सिफिलीस
  • गोनोरी
  • इनमें से सभी
उत्तर देखे
इनमें से सभी

(3) संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग इनमें से कौन है?

  • मलेरिया
  • मियादी बुखार या टाइफाइड
  • फाइलेरिया
  • काला ज्वर
उत्तर देखे
मियादी बुखार या टाइफाइड

(4) डेंगू बुखार किसके कारण होता है?

  • जीवाणु
  • विषाणु
  • प्रोटोजोआ
  • कृमि
उत्तर देखे
विषाणु

(5) इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करनी चाहिए –

  • मलेरिया
  • मियादीबुखार/टायफाइड
  • एच.आई.वी. एड्स
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
एच.आई.वी. एड्स

(6) एण्टीबॉयटिक शब्द के प्रणेता है ।

  • फ्लेमिंग
  • जेनर
  • वाक्समॉन
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
जेनर

(7) वायरस के कोर में इनमें से क्या पाया जाता है?

  • DNA
  • RNA
  • दोनों में से कोई एक
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
दोनों में से कोई एक

(8) रूधिर में पाए जाने वाला इम्यूनोग्लोबलीन है –

  • IgA
  • IgD
  • IgG
  • IgM
उत्तर देखे
IgM

(9) इनमें से किसके द्वारा डेंगू का विस्तारण होता है

  • सी सी मक्खी
  • मच्छर
  • प्रदूषित वायु
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
मच्छर

(10) इन्फ्लुएंजा इनमें से किसके द्वारा होता है?

  • इन्फो वायरस
  • मिक्सो वायरस
  • हर्पिस वायरस
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखे
मिक्सो वायरस

3 thoughts on “कक्षा 12 जीवविज्ञान (अध्याय 8: मानव स्वास्थ्य तथा रोग)”

Leave a Comment