Join Telegram Join Now

ITI Fitter Tools Name and Photo in Hindi

ITI Fitter Tools Name and Photo in Hindi: कई प्रकार के फिटर टूल्स उनके काम के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। नीचे नाम और फोटो के साथ फिटर टूल्स लिस्ट प्रदान किया गया है। 

फिटिंग कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का नाम यँहा पर दिया गया है। हमने कुछ ऐसे टूल्स लिस्ट किए हैं जिनका हम अधिकतर दैनिक आधार पर उपयोग करते हैं।

ITI Fitter Tools Name and Photo in Hindi

1. बैंच वाईस (Bench Vice)

Bench Vice logo

Bench Vice Use: JOB को रेतने (Filing), हैक्सा से JOB को काटने (Hacksawing), छैनी से JOB को छिलने (Chipping) तथा अन्य कार्य के दौरान JOB को पकड़ने के लिए किया जाता है।

2. रेती (file)

File logo

File Use: किसी JOB की सतह से खुरदरी सतह (rough surface) को रगड़कर हटाने की प्रक्रिया को रेतना (filing) कहते हैं तथा इस टूल को रेती (file) कहा जाता है।

3. हैक्सॉ (Hacksaw)

Hacksaw logo

Hacksaw Use: कार्यशाला (Workshop) में कार्य करते समय लोहे , प्लेट, पाइप या शीट आदि को काटने की आवश्यकता होती है। यह काटने का कार्य हैक्साँ के द्वारा ही किया जाता है। हैक्सॉ का मुख्य भाग उसका फ्रेम होता है, जोकि ‘U’ Shape में होता है। इसके एक सिरे पर स्थिर स्क्रू लगा होता है, जिसमें अन्दर की ओर पिन तथा बाहर की ओर हैण्डिल लगा होता है। दूसरे सिरे पर एक स्लाइडिंग स्क्रू लगा होता है, जिसमें फ्रेम के अन्दर की ओर पिन लगी होती है तथा बाहर की ओर से एक फ्लाई नट लगाया गया होता है। दोनों पिन हैक्साँ ब्लेड में बने छिद्रों में लगा दी जाती हैं तथा इसके बाद फ्लाई नट को कसने पर ब्लेड टाइट फिट हो जाता है।

4. हथौड़ी (Hammer)

hammer logo

Hammer Use: हथौड़ी एक चोट मारने का साधन है। जिसके द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते है।

  • पचिंग (Punching)
  • मोड़ना (Bending)
  • सीधा करना (Straightening)
  • चिपिंग करना (Chipping)
  • फोर्जिग (Forging)
  • रिवेटिंग (Riveting)

5. ट्राई स्क्वायर (Try Square)

Try Square

Try Square Use: JOB का Right Angle और 90° चेक करने के लिए किया जाता जाता है।

6. स्टील रूल (Steel Rule)

Steel Rule Use: यह एक measuring tools है।

आशा है कि आपको यह (फिटर टूल्स नाम लिस्ट) बहुत अच्छे लगे होंगे। यदि आपको ITI Fitter Tools Name and Photo in Hindi संबंधी कोई परेशानी या कुछ और प्रशन करना है तो हमें comments के माध्यम से जरूर बताएं, हम बहुत जल्दी आपके प्रशन का जवाब देंगे।

8 thoughts on “ITI Fitter Tools Name and Photo in Hindi”

  1. श्रीमान जी,
    सभी फिटर के टूल की फोटोज व नाम के साथ सेफिकेशन भेजना छात्रों की दूआ मिलेगी

    Reply
  2. सभी मैकेनिकल टूल्स हिंदी और इंग्लिश में फोटो सहित पीडीएफ भेज दीजिए सर आपकी कृपा होगी सर हम लोगों पर

    Reply
    • सभी टूल्स के नाम से हिंदी इंग्लिश में वीडियो बनाकर है हमारी ईमेल आईडी पर भेज दीजिएगा आप की महान दया होगी

      Reply

Leave a Comment