Join Telegram Join Now

Number System in Hindi

संख्या पद्धति (Number System in Hindi): गणित के सभी सूत्र (All Mathematics Formula In Hindi) संख्या पद्धति प्रश्न उत्तर (Number System Questions in Hindi), संख्या पद्धति नोट्स (number system notes in Hindi pdf download).

Number System In Hindi: Formula, Questions & Answer in Hindi, Maths Trick PDF Download, competition exam maths questions in Hindi, number system in Hindi meaning.

Number System in Hindi

1. प्राकृत संख्या (Natural Number): जिन संख्याओं का प्रयोग वस्तुओं को गिनने के लिए किया जाता हो , उन्हें प्राकृत संख्या कहते हैं । प्राकृत संख्या को n से निरूपित किया जाता है ।

जैसे – n – 1, 2, 3, 4, 5 ……n

2. पूर्ण संख्या (Whole Number): प्राकृत संख्याओं के समूह में 0 को शामिल करने पर पूर्ण संख्याओं का समूह बनता है । पूर्ण संख्या को W से निरूपित किया जाता है ।

जैसे- W – 0, 1, 2, 3, 4, 5 ……

3. सम – संख्या (Even Number): वे सभी संख्या जो 2 से पूरी तरह विभाजित हो जाती है । उसे सम संख्या कहते है ।

जैसे – 4, 8, 40, 84, 112.

4. विषम संख्या (Odd Number): वे सभी संख्या जो 2 से पूरी तरह विभाजित नहीं होती है । उसे विषम संख्या कहते है ।

जैसे – 3, 7, 11, 17, 87, 113

5. यौगिक संख्या (Composite Number): वे सभी प्राकृत संख्या जो स्वयं एवं 1 को छोड़कर किसी दूसरी संख्या से भाज्य हो , यौगिक संख्याएँ कहलाती है ।

जैसे – 4, 10, 16, 40 ……

6. पूर्णांक (Integer): संख्याओं का ऐसा समुच्चय जिसमें धनात्मक और ऋणात्मक संख्या दोनों सम्मिलित हो, उन्हें पूर्णांक संख्या कहा जाता है ।

जैसे – (-5 , -4, -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, 4, 5 )

7. अभाज्य संख्या (Prime Number): 1 से बड़ी वे सभी संख्या जो 1 और स्वयं को छोड़कर अन्य किसी भी संख्या से विभाजित नहीं होती हों , अभाज्य संख्या कहलाती है ।

जैसे – 2, 3, 5, 7, 11, 13 …..

8. सहअभाज्य संख्या (Co-prime Number): जब दो प्राकृत संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 1 हो , तो वे दोनों संख्याएँ असहभाज्य कहलाती है ।

जैसे – (4,9), (2,7) …..

9. परिमेय संख्या (Rational Number): वे संख्याएँ जो भिन्न के रूप में लिखी गई हो उसे परिमेय संख्या कहते हैं । परिमेय संख्या a/b (जहाँ a एवं b पूर्णांक हैं , तथा b ≠ 0) के रूप में लिखा जा सकता है ।

जैसे – 3/4, 5/8 …..

10. अपरिमेय संख्याएँ (Irrational Number): वे संख्याएँ जिन्हें a/b (जहाँ a एवं b पूर्णांक संख्याएँ है और a ≠ 0) के रूप में नहीं लिखा जा सके अपरिमेय संख्या कहलाती है ।

जैसे – √3, √2/5, √3/7 ……

11. वास्तविक संख्या (Real Number): परिमेय एवं अपरिमेय संख्याओं के परिवार को सम्मिलित रूप से वास्तविक संख्या कहते हैं ।

जैसे – 3/5, √3/4 ……

12. अवास्तविक संख्या (Imaginary Quantitis): जो संख्याएँ वास्तविक नहीं हैं उन संख्याओं को अवास्तविक संख्याएँ कहते हैं ।

जैसे – √-3, √-16, √-24 …..

Number System Questions in Hindi

 

1. दो संख्याओं का योग 33 है तथा उनका गुणनफल 270 है उन दोनों संख्याओं का अंतर क्या होगा?

  • 4
  • 4
  • 6
  • 8
सही उत्तर देखे
उत्तर: 3

2. दो संख्याओं का योग 29 तथा उनके वर्गों का अंतर 145 है संख्याओं का मध्य का अंतर है?

  • 5
  • 8
  • 9
  • 12
सही उत्तर देखे
उत्तर: 5

3. एक संख्या के दुगने में 9 जोड़ने से प्राप्त संख्या का 3 गुना 75 है वह संख्या कौन सी है?

  • 4
  • 6
  • 8
  • 11
सही उत्तर देखे
उत्तर: 8

4. यदि दो संख्याओं का योग 157 का अंतर 50 हो तो उनके संख्याओं का अनुपात होगा?

  • 1 : 2
  • 2 : 3
  • 3 : 1
  • 4 : 1
सही उत्तर देखे
उत्तर: 3 : 1

5. दो संख्याओं का योग 30 तथा उनके वर्गों का अंतर 180 है इन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या क्या है?

  • 18
  • 21
  • 23
  • 42
सही उत्तर देखे
उत्तर: 18

6. दो क्रमागत संख्याओं के वर्गों का अंतर 35 है छोटी संख्या क्या है?

  • 14
  • 15
  • 17
  • 19
सही उत्तर देखे
उत्तर: 17

7. 6 लगातार सम संख्याओं का योग 702 है उनमें से सबसे छोटी संख्या क्या है?

  • 110
  • 120
  • 110
  • 112
सही उत्तर देखे
उत्तर: 112

8. एक संख्या के 75% में 75 जोड़ने से वह उस संख्या के बराबर होता है वह संख्या क्या है?

  • 100
  • 200
  • 300
  • 400
सही उत्तर देखे
उत्तर: 300

9. यदि किसी संख्या का 35% उसी संख्या के 50% से 12 कम है तो वह संख्या क्या है?

  • 50
  • 67
  • 73
  • 80
सही उत्तर देखे
उत्तर: 80

10. एक संख्या के दुगने में 5 जोड़ने पर योगफल 21 आता है तो संख्या का आधा क्या होगा?

  • 5
  • 6
  • 4
  • 8
सही उत्तर देखे
उत्तर: 4

2 thoughts on “Number System in Hindi”

Leave a Comment